AIIMS INICET January 2024: रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू, ऑनलाइन आवेदन से लेकर परीक्षा की डेट तक सब कुछ यहां पढ़ें

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) ने AIIMS INICET जनवरी 2024 (AIIMS INICET January 2024) के लिए 15 सितंबर, 2023 से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है.

Sagar Bhardwaj

 AIIMS INICET January 2024: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) ने  AIIMS INICET जनवरी 2024 (AIIMS INICET January 2024) के लिए 15 सितंबर, 2023 से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है.

जो अभ्यर्थी जनवरी 2024 के पीजी सत्र के लिए  इंस्टीट्यूट ऑफ नेशनल इंपॉर्टेंस कॉम्बाइंड एंट्रेंस टेस्ट (INI-CET) की परीक्षा देना चाहते हैं वे एम्स की आधिकारिक वेबसाइट   aiimsexams.ac.in. पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.

इस परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 5 अक्टूबर, 2023 है. इसके अलावा रिजिस्ट्रेशन की स्थिति को 6 अक्टूबर से 7 अक्टूबर 2023 तक जांचा जा सकता है. वहीं रजिस्ट्रेशन का फाइनल स्टेटस और बेसिक जानकारी 8 अक्टूबर, 2023 तक चेक की जा सकती है.

आवेदन पत्र दमा होने और जरूरी दस्तावेजों को जमा करने की अंतिम तिथि को 17 अक्टूबर से 18 अक्टूबर, 2023 तक जांचा जा सकता है. परीक्षा के प्रवेश पत्र 30 अक्टूबर, 2023 को आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे, वहीं प्रवेश परीक्षा 5 नवंबर, 2023 को आयोजित की जाएगी.

AIIMS INICET January 2024: कैसे करें आवेदन

ऐसे करें परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन
. एम्स की आधिकारिक वेबसाइट aiimsexams.ac.in. पर जाएं.

. Academic Courses पर क्लिक करें. क्लिक करने पर आपके सामने एक नया पेज खुलेगा.

. पेज पर दिए गए  AIIMS INICET January 2024 पर क्लिक करें.

.  वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन कर अकाउंट में लॉगिन करें

. आवेदन फॉर्म भरें और एप्लीकेशन फीस जमा करें.

. फीस जमा होने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें.

. पेज को डाउनलोड कर भविष्य में इस्तेमाल के लिए उसकी हार्ड कॉपी को सुरक्षित रख लें.

अधिक जानकारी के लिए आप AIIMS की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं. 

यह भी पढ़ें:  iPhone 15 Price in India: भारत में असेंबल होने के बावजूद क्यों महंगा है iPhone 15, जबकि अमेरिका में है 50 फीसदी तक सस्ता, जानें कारण