AI Image Generator Websites: आज जमाना टेक्नोलॉजी का है. हर काम छोटे से मोबाइल से किया जा रहा है. ट्रेन की टिकट बुक करने से लेकर घर वालों को पैसे भेजने तक सबकुछ कुछ क्लिक में ही हो जा रहा है. जब से एआई आया है तब से तो काम और भी आसान हो गया है. आपका सारा काम AI कर रहा है. अगर आपको एआई का इस्तेमाल करना आता है तो आप कठिन से कठिन काम सेकेंड में कर सकते हैं. आजकल फोटो बनाने में एआई बहुत मदद कर रहा है. आपने सोशल मीडिया पर AI द्वारा पीएम मोदी समेत दुनिया के बड़े नेताओं की एआई द्वारा बनाई गई फोटो तो देखी होगी.
एआई द्वारा बनाई गई फोटो को लोग खूब पसंद भी कर रहे हैं जो काम आम सॉफ्टवेयर नहीं कर पा रहे है उसे AI तुरंत कर दे रहा है. बस आप कमांड लिखिए कुछ सेकेंड में रिजल्ट आपके सामने आ जाएगा. या फिर कोई पुरानी फोटो है उसे एआई में कन्वर्ट करना तो वो भी आप बड़ी ही आसानी से कर सकते हैं.
आज हम आपको कुछ ऐसी फ्री वेबसाइट के बारे में बताएंगे जिनकी मदद से आप मनचाही AI इमेज बना सकते हैं. वैसे तो आपको कई सारी वेबसाइट मिल जाएंगी जो फ्री में एआई बनाती है लेकिन हम उन टॉप वेबसाइट के बारे में आपको बताएंगे जिन्हें आप आसानी से चला सकते हैं और बेहतरीन से बेहतरीन फोटो बना सकते हैं.
Dream by Wombo
यह एक एआई जनरेटर वेबसाइट है. वीडियो क्रिएशन से लेकर मनचाही फोटो बनाने के लिए आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं. इसका फ्री और पेड वर्जन दोनो ही उपलब्ध है. आप जिस तरह का कमांड देंगे ये वेबसाइट आपको वैसे ही इमेज बनाकर देगा.
Huggingface.co
ये एक ऐसा एआई वेबसाइट है, जो आपके कई काम कर सकती है. कंटेंट लिखने से लेकर उसे वीडियो बनाने तक का काम आप इस वेबसाइट से कर सकते हैं. कोई वीडियो है जिसमें बोले गए डायलॉग को भी ये वेबासइट आपको लिखकर दे देगी. इस वेबसाइट से आप बहुत ही रचनात्मक कार्य करवा सकते हैं.
ZMO.AI
यह वेबसाइट डिजाइन बनाने में आपकी मदद करेगी. आप जिस तरह का स्केच बनाना चाहते हैं वैसे स्केच आपको ये बनाकर दे सकती है. इसका फ्री वर्जन इस्तेमाल करके आप रोजाना 10 ईमेज बना सकते हैं. अगर इससे ज्यादा आपको फोटो बनानी है तो पेड वर्जन लेना पड़ेगा.
यह भी पढ़ें- मिनटों में बदल सकते हैं बैंक अकाउंट से जुड़ा मोबाइल नंबर, ये है तरीका