सोमवार को शेयर मार्केट में गजब की तेजी देखी जा रही है. एग्जिट पोल आने के बाद से सेंसेक्स और निफ्टी अपने रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है. निवेशक जमकर पैसा बना रहे हैं. बाजार को भरोसा है कि एक बार फिर से देश में एनडीए की सरकार बनने जा रही है. सारे एग्जिट पोल एक बार फिर से देश में नरेंद्र मोदी की वापसी के सकेंत दे रहे हैं. निफ्टी 50 में 3.58% और सेंसेक्स में 3.55% की बढ़त दर्ज की गई, जो अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया.
सेंसेक्स 2,621.98 अंक बढ़कर 76,583.29 पर और निफ्टी 807.20 अंक बढ़कर 23,337.90 पर पहुंच गया. सोमवार को कारोबार की शुरुआत में सेंसेक्स 2000 अंकों की बढ़त के साथ 76,738 पर पहुंच गया. यह सेंसेक्स का अब तक का सबसे ऊंचा स्तर है. वहीं निफ्टी भी अपने ऑल टाइम हाई 23,338 पर पहुंच गया. सेंसेक्स पर सभी शेयर हरे निशान पर है, जिनमें पावर ग्रिड, एलएंडटी, एनटीपीसी, एसबीआई, एक्सिस बैंक, एमएंडएम, आईसीआईसीआई बैंक और अल्ट्राटेक सीमेंट सबसे ज्यादा बढ़त पर थे. इन शेयरों में 3% से 7% तक की बढ़त दर्ज की गई.
किन-किन सेक्टर में आई उछाल
बैंक निफ्टी इंडेक्स पहली बार 50,000 अंक से ऊपर पहुंच गया. इसके अलावा, निफ्टी स्मॉलकैप 100 और निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स में भी लगभग 3% की उछाल आई. निफ्टी एनर्जी, निफ्टी पीएसयू बैंक और निफ्टी रियल्टी में सबसे ज्यादा 4-5% की तेजी आई है.
शेयर बाजार में यह भारी उछाल 31 मई को पांच दिनों की गिरावट के बाद आया है, जब बेंचमार्क सेंसेक्स 75 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ. विशेषज्ञों को उम्मीद है कि मई में देखी गई बाजार की अस्थिरता 4 जून को चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद कम हो जाएगी. 2024 के लोकसभा चुनावों के एग्जिट पोल के में भाजपा की हैट्रिक की भविष्यवाणी की गई है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऐतिहासिक तीसरी बार सत्ता में वापसी कर सकते हैं.
अधिकांश सर्वे में एनडीए 2019 की 353 सीटों की संख्या को पार कर सकता है. पोल ऑफ पोल्स में एनडीए को 361-401 सीटें मिलने का अनुमान लगाया है. वहीं इंडिया गठबंधन को131-166 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है. पीएम मोदी ने लोकसभा चुनावा से पहले बीजेपी के लिए 370 और एनडीए के लिए 400 सीटों का लक्ष्य रखा था.