WhatsApp Search-By-Date Feature: वॉट्सऐप ने एंड्रॉयड यूजर्स के लिए एक नया और शानदार फीचर लॉन्च किया है. अब वॉट्सऐप यूजर्स तारीख के हिसाब से अपनी चैट पढ़ सकेंगे. वॉट्सऐप की पैरेंट कंपनी मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग इस नए फीचर के बारे में घोषणा की. इस फीचर को 'सर्च बाई डेट नाम दिया गया है.
अब यूजर्स को अपनी पुरानी चैट्स पढ़ने के लिए अपनी हजारों चैट्स को स्किप करने की जरूरत नहीं होगी. आपको जिस दिन की चैट पढ़नी है, उस दिन की डेट डालकर आप अपनी चैट्स पढ़ सकेंगे. कंपनी ने कहा कि सर्च-बाई-डेट फीचर वर्तमान में एंड्रॉइड यूजर्स के लिए जारी किया गया है. आईओएस, मैक और वॉट्सऐप वेब पर यह फीचर पहले से ही उपलब्ध है.
कैसे करें सर्च-बाई-डेट फीचर का इस्तेमाल
इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले Contact Chat और Group Chat पर जाएं और टॉप पर Contact Name/Group Name पर क्लिक करें. इसके बाद Search ऑप्शन पर क्लिक करें और जिस तारीख की चैट पढ़नी है उस डेट को दर्ज करें. इसके बाद बिना देरी के आप उस तारीख की चैट पर पहुंच जाएंगे.
न्यू टेक्स्ट फॉर्मेट फीचर भी है खास
इससे पहले वॉट्सऐप ने एक नया टेक्स्ट फॉर्मेट फीचर लॉन्च किया था. इस नए टेक्स्ट फॉर्मेट में Bulleted Lists, Numbered Lists, Block Quotes, and Inline Code जैसे ऑप्शन दिए गए हैं. ये नया टेक्स्ट फॉर्मेट एंड्रॉयड, वेब, आईओएस और मेक सभी प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है.
new text formatting shortcuts have entered the chat pic.twitter.com/nwNXzN4qZt
— WhatsApp (@WhatsApp) February 21, 2024
इन नए फीचर पर भी काम कर रहा वॉट्सऐप
WABetaInfo की रिपोर्ट के अनुसार, वॉट्सऐप फिलहाल एक और नए फीचर पर काम कर रहा है जो यूजर्स को दूसरों के साथ क्यूआर कोड साझा करने की अनुमति देता है. इस क्यूआर कोड के जरिए दूसरा शख्स आपको अपनी कॉन्टेक्ट लिस्ट में एड कर सकता है.