Pension Scheme: अक्सर देखा गया है कि जेब में पैसा न होने पर बुजुर्गों को तंगहाली से गुजरना पड़ता है. जेब खाली होने पर वे अपने बच्चों से पैसा मांगने से कतराते हैं और बच्चे भी कभी-कभी उन्हें पैसे देने में आनाकानी करते हैं.
अगर आप इस दिक्कत से बचना चाहते हैं तो आज हम आपको एक ऐसी योजना के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें मात्र 55 रुपए के महीने के निवेश से आपका बुढ़ापा चैन से कट जाएगा. यानि मात्र 55 रुपए का निवेश कर आपको 60 साल की उम्र के बाद हर महीने पेंशन मिलती रहेगी.
इस स्कीम का नाम है श्रम योगी मानधन योजना. स्कीम के तहत हर साल आप 30000 रुपए की पेंशन के हकदार होंगे. दरअसल, यह स्कीम उन श्रमिकों, मजदूरों के लिए चलाई गई थी जो अनऑर्गनाइज सेक्टर में काम करते हैं और जिन्हें पीएफ या पेंशन जैसी सुविधाओं का लाभ नहीं मिलता. इसमें रेहड़ी, पटरी वाले, रिक्शा चालक, कंस्ट्रक्शन वर्कर आदि शामिल होते हैं. अगर आप भी असंगठित क्षेत्र में काम करते हैं तो आप अभी से इस स्कीम में निवेश कर अपना भविष्य सुरक्षित कर सकते हैं.
क्या है योजना का लाभ, कितना करना होगा निवेश
. योजना के तहत आपको हर महीने 55 रुपए का निवेश करना होगा.
.60 साल की उम्र के बाद आपको हर महीने 3 हजार रुपए पेंशन मिलने लगेगी.
. योजना में हर महीने जितना पैसा आप निवेश करोगे उतना ही सरकार निवेश करेगी.
. यानी अगर आप 100 रुपए निवेश करते हो तो 100 रुपए ही सरकार डालेगी.
. अगर आपकी उम्र 18 साल है तो आप हर महीने 55 रुपए का निवेश कर प्रति माह 3 हजार रुपए की पेंशन का इंतजाम कर सकते हो.
योजना में शामिल होने की शर्त
यह योजना केवल असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले लोगों के लिए है. योजना के तहत आपकी इनकम 15000 रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए. 18 से 40 साल की उम्र तक इस स्कीम में निवेश किया जा सकता है. हालांकि आप स्कीम में जितना देरी से निवेश शुरू करेंगे आपका प्रीमियम उतना ही ज्यादा होगा.