menu-icon
India Daily

Lakhpati Didi Scheme के लिए कैसे करें आवेदन, जानें क्या-क्या मिलेगा लाभ?

1 जनवरी को पेश अपने बजट भाषण में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस योजना का लक्ष्य 2 करोड़ से बढ़ाकर 3 करोड़ करने का ऐलान किया था.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
Lakhpati Didi Scheme

महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लखपती दीदी स्कीम योजना  (Lakhpati Didi Scheme) का ऐलान किया था. आज देश की कई महिलाएं इस योजना का लाभ ले रही हैं और खुद को आर्थिक रूप से मजबूत बना रही हैं.

हाल ही में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किए गए अंतरिम बजट में उन्होंने इस योजना का लक्ष्य 2 करोड़ से बढ़ाकर 3 करोड़ करने का ऐलान किया था.

ऐसे में आइए जानते हैं क्या है लखपति दीदी योजना, कैसे कर सकते हैं इस स्कीम के लिए आवेदन और क्या है इसकी पात्रता...

Lakhpati Didi Scheme के बारे में

  • इस स्कीम के तहत देश भर के गांवों में महिलाओं को कौशल विकास प्रशिक्षण (ट्रेनिंग) दिया जाता है.
  • इस ट्रेनिंग में महिलाओं को प्लंबिंग, एलईडी बल्ब बनाने, ड्रोन का संचालन करने और उसकी मरम्मत करने जैसे कई स्क्लि्स सिखाए जाते हैं. देश के प्रत्येक राज्य में इस स्कीम को स्वयं सहायता समूह द्वारा संचालित किया जा रहा है.

लखपति दीदी योजना के लिए पात्रता

  • इस योजना के लिए कोई भी आयु सीमा तय नहीं की गई है.
  •  किसी भी उम्र की महिला इस योजना का लाभ उठा सकती है.
  •  योजना का लाभ लेने के लिए महिलाओं को अपने राज्य के स्वयं सहायता समूह से जुड़ना होगा.

कैसे करें आवेदन

  • योजना का लाभ लेने के लिए आपको 'स्वयं सहायता समूह' बिजनेस प्लान तैयार करना होगा.
  • आपके आवेदन और बिजनेस प्लान को स्वयं सहायता समूह सरकार को भेजेगा.
  • इसके बाद सरकार आपके आवेदन की समीक्षा करेगी, आवेदन स्वीकार होने पर आप इस योजना का लाभ उठा सकती हैं.
  •  इस स्कीम के तहत कई राज्यों में 5 लाख रुपए का ब्याज मुक्त लोन भी दिया जाता है.

क्या हैं जरूरी दस्तावेज
योजना में आवेदन करने के लिए आपको पैन कार्ड, आधार कार्ड, एड्रेस प्रूफ, आय प्रमाणपत्र, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर, बैंक खाता, पासपोर्ट साइज फोटो और ईमेल आईडी की जरूरत होगी.

यह भी देखें: