menu-icon
India Daily

बोतलबंद पानी में लगभग 2.4 लाख प्लास्टिक के कण, जानें स्‍टडी में क्या हुआ चौंकाने वाला खुलासा?

एक नई स्टडी में यह बात सामने आयी है कि एक लीटर बोतलबंद पानी में औसत 2.4 लाख प्लास्टिक के टुकड़े मिल रहे हैं.

auth-image
Edited By: Avinash Kumar Singh
 Water Pollution

हाइलाइट्स

  • बोतलबंद पानी में लगभग 2.4 लाख प्लास्टिक के कण
  • प्लास्टिक के कणों की संख्या पहले से कहीं ज्यादा

नई दिल्ली: बोतलबंद पानी को लेकर चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. एक नई स्टडी में यह बात सामने आयी है कि एक लीटर बोतलबंद पानी में औसत 2.4 लाख प्लास्टिक के टुकड़े मिल रहे हैं. रोचक तथ्य यह है कि पिछली स्टडी की तुलना में 10 से 100 गुना ज्यादा प्लास्टिक के टुकड़े बताए जा रहे हैं.

प्लास्टिक के कणों की संख्या पहले से कहीं ज्यादा

वैज्ञानिकों का दावा है कि पानी में प्‍लास्टिक के कणों की गिनती की गई और एक लीटर पानी में औसतन 2,40,000 कण मौजूद थे. कई कंपनियों की ओर से बेचे जा रहे पानी की जांच में यह नया स्टडी सामने आया. वैज्ञानिकों का कहना है कि प्लास्टिक के कणों की यह संख्या पहले के अनुमानों से कहीं ज्यादा है और बड़ी चिंता की बात है.

बोतलबंद पानी में औसतन लगभग 2.4 लाख प्लास्टिक के टुकड़े

कोलंबिया विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं ने अमेरिका में बेचे जाने वाले बोतलबंद पानी के तीन लोकप्रिय ब्रांडों का विश्लेषण किया है.  जिसमें 100 नैनोमीटर आकार तक के प्लास्टिक कणों को मापा गया. नए स्टडी के अनुसार एक लीटर बोतलबंद पानी में औसतन लगभग 2.4 लाख प्लास्टिक के टुकड़े हो सकते हैं. जो पिछले अनुमानों से लगभग 10 से 100 गुना अधिक है. जो मुख्य रूप से बड़े आकार के प्लास्टिक से संबंधित है, जबकि माइक्रोप्लास्टिक्स एक माइक्रोमीटर एक मीटर के दस लाखवें हिस्से से लेकर 5 मिलीमीटर तक होता है, नैनोप्लास्टिक्स एक माइक्रोमीटर से छोटा होता है और एक मीटर के अरबवें हिस्से में मापा जाता है.