menu-icon
India Daily

15 साल तक के बच्चों का आधार कार्ड अपडेट करना क्यों है जरूरी? जानें

आधार कार्ड एक ऐसा डॉक्यूमेंट है जो हर भारतीय के लिए बेहद जरूरी है. इसकी मदद से लोगों को बैंकिंग, डीएल समेत अन्य सर्विसेज का लाभ मिलता है. इसे लेकर UIDAI यानि भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण ने एक पोस्ट किया है.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Aadhaar Card Biometrics Update

Aadhaar Card Biometrics Update: आधार कार्ड एक ऐसा डॉक्यूमेंट है जो हर भारतीय के लिए बेहद जरूरी है. इसकी मदद से लोगों को बैंकिंग, डीएल समेत अन्य सर्विसेज का लाभ मिलता है. इसे लेकर UIDAI यानि भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण ने एक पोस्ट किया है जिसमें लिखा है कि 5 और 15 वर्ष की उम्र वाले बच्चों का अपने आधार में बायोमैट्रिक्स यानि उंगलियों के निशान, आईरिस और फोटो को अपडेट करवाना जरूरी है. इस प्रोसेस को MBU कहा जाता है. 

UIDAI के अनुसार, इस प्रक्रिया को अनिवार्य बायोमेट्रिक अपडेट (MBU) के रूप में जाना जाता है और 15 वर्ष से कम आयु के व्यक्तियों के लिए दो अपडेट की आवश्यकता होती है.

UIDAI ने कहा कि एग्जाम रजिस्ट्रेशन के लिए बच्चों के बायोमेट्रिक्स को अपडेट करना जरूरी है. जब बच्चे 5 और 15 साल के हो जाते हैं तो उनकी बायोमेट्रिक डिटेल्स जैसे कि फिंगरप्रिंट, आईरिस स्कैन और फोटो अपडेट की जानी चाहिए. इसे लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर UIDAI ने पोस्ट किया है. यहां देखें पोस्ट- 

आधार कार्ड में बायोमेट्रिक्स कैसे अपडेट करें?

  • UIDAI वेबसाइट पर जाएं.

  • अपने आधार नंबर और OTP का इस्तेमाल करके लॉग इन करें.

  • फिर Update Aadhaar को चुनें.

  • Update Biometrics चुनें. 

  • इसके बाद आधार एनरोलमेंट सेंटर या किसी भी पास के डाकघर का अपॉइंटमेंट स्केड्यूल करें और वहां जाकर  बायोमेट्रिक अपडेट कराने होंगे. 

  • बता दें कि 15 वर्ष से कम आयु के बच्चों के आधार में बायोमेट्रिक्स अपडेट करना फ्री है. इस उम्र के बाद शुल्क देना पड़ता है.