menu-icon
India Daily

सिर्फ एक साल में दोगुनी कर दी इनकम, कमा डाले 1.4 करोड़, जानें कैसे एक You tube वीडियो से बनी बात

कभी इस शख्स के पास जेब खर्च के लिए पैसे नहीं बचते थे और यह भारी कर्ज से दबा हुआ था लेकिन एक यूट्यूब वीडियो ने इसकी जिंदगी बदल दी.

auth-image
Edited By: India Daily Live
millionaire

नौकरी में घंटों खपाने के बाद भी जिस शख्स के पास महीने के अंत में जेब खर्च के लिए पैसे नहीं बचते थे आज वह शख्स 1.4 करोड़ रुपए महीने कमा रहा है. और ये सब यूट्यूब पर एक वीडियो देखने के बाद संभव हुआ. एडम (बदला हुआ नाम) नाम का शख्स कभी पूरे साल में 70 लाख रुपए कमाता था लेकिन आज उसकी सैलरी लगभग दो गुनी हो गई है और आज वह 1 करोड़ से अधिक कमाता है. उसके ऊपर 98 लाख रुपए का लोन भी था, आज उसने अपना सारा लोन भी चुकता कर दिया.

एक्स्ट्रा इनकम के लिए की फूड डिलीवरी की नौकरी

एडम एरिजोना में सिक्योरिटी रिस्क प्रोफेसनल के तौर पर काम करता था. फूड डिलीवरी कर वह एक्स्ट्रा इनकम भी कर लिया करता था लेकिन इससे वह संतुष्ट नहीं था.

आज कमा रहा 1.4 करोड़
बिजनेस इनसाइडर की रिपोर्ट के मुताबिक, उसने अपनी आमदनी बढ़ाने के लिए एक रिमोट जॉब पकड़ ली और आज वह दोगुनी कमाई कर रहा है.

यूट्यूब वीडियो ने बदल दी जिंदगी
दिसंबर में ब्लूमबर्ग ऑरिजनल्स ने 'हाउ रिमोट वर्कर्स आर सीक्रेटी जगलिंग मल्टीपल जॉब्स' नाम से एक वीडियो पोस्ट किया था, इस वीडियो को देखने के बाद उसके दिमाग में रिमोट जॉब करने का विचार आया.

एडम ने कहा, 'वीडियो देखकर तुरंत मेरे मन में आया कि मैं यह कर सकता हूं. मेरा पहला उद्देश्य अपनी आमदनी बढ़ाना था. ताकि मैं कर्ज मुक्त हो सकूं.' उसने आगे कहा, 'लिंक्डइन पर मेरी प्रोफाइल देखकर एक रिक्रुटर ने मुझे नौकरी का ऑफर दिया और दो हफ्तों के अंदर मुझे नौकरी मिल गई.' एडम ने कहा कि आज वह अपने कई दोस्तों से ज्यादा कमाता है. बता दें कि एक साथ दो नौकरी करने को मून लाइटिंग कहा जाता है.

क्या भारत में कर सकते हैं मून लाइटिंग
भारत में फिलहाल एक साथ दो नौकरी करने कि अनुमति नहीं है. हालांकि कुछ लोग अपनी आर्थिक जरूरतों को पूरा करने के लिए चोरी छिपे ऐसा कर रहे हैं. भारत में मून  लाइटिंग एक बहस का मुद्दा रहा है. कुछ लोग इसे सही ठहराते हैं, हालांकि कुछ लोग यह कहकर इसका विरोध करते हैं कि इससे कर्मचारी के काम और उसकी हेल्थ पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा.