menu-icon
India Daily

ITR भरने वालों ने तोड़ दिए सारे रिकॉर्ड, 2023 का आंकड़ा जान हैरान रह जाएंगे आप

ITR: . ITR भरने के लिए 103.5 करोड़ से अधिक ई-मेल या एसएमएस भेजे गए. साथ ही साथ फेसलेस आईटीआर एनालिसिस और कर छूट सीमा को 7.5 लाख रुपए तक करने से भी लोगों ने इनकम टैक्स रिटर्न भरने में दिलचस्पी दिखाई.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
ITR

हाइलाइट्स

  • 2023 में रिकॉर्डतोड़ भरा गया ITR
  • पिछले वर्ष के मुकाबले 9 फीसदी अधिक भरा गया ITR.

ITR: साल 2023 आयकर विभाग के लिए खुशियों भरा रहा है. देश के करदाताओं ने दिल खोलकर ITR फाइल किया कि पिछले सारे रिकॉर्ड टूट गए. 31 दिसंबर 2023 तक 8.18 करोड़ भारतीय टैक्सपेयर्स ने इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल किया है. वित्त वर्ष 2023-24 के दाखिल किए गए आईटीआर पिछले वर्ष के मुकाबले 9 फीसदी अधिक रहा.


आयकर विभाग की मानें तो 2022 के मुकाबले 2023 में आईटीआर दाखिल करने वालों की संख्या में 9 प्रतिशत की वृद्धि देखने को मिली. 31 दिसंबर 2022 तक देशभर में 7 करोड़ 51 लाख लोगों ने आईटीआर दाखिल किया था. लेकिन 2023 में रिकॉर्डतोड़ दाखिल किए गए आईटीआर ने इनकम टैक्स विभाग के कर्मचारियों का काम भी बढ़ा दिया है. माना जा रहा है कि केंद्र सरकार ने टैक्स जुटाने के लिए जो प्रयास किए वो सफल रहे.

 

लोगों ने ITR भरने में दिखाई दिलचस्पी

 

सरकार की कोशिशों की ही बदौलत आईटीआर दाखिल करने वालों की संख्या में इजाफा हुआ है. ITR भरने के लिए 103.5 करोड़ से अधिक ई-मेल या एसएमएस भेजे गए. साथ ही साथ फेसलेस आईटीआर एनालिसिस और कर छूट सीमा को 7.5 लाख रुपए तक करने से भी लोगों ने इनकम टैक्स रिटर्न भरने में दिलचस्पी दिखाई.



रिपोर्ट्स के अनुसार 2022 में इनकम टैक्स ने 1.43 करोड़ ऑडिट रिपोर्ट्स और अन्य फॉर्म की जांच की थी. वहीं, इस बार ये आंकड़ा 1.60 करोड़ तक पहुंच गया है. आयकर विभाग ने करदाताओं के लिए  एनुअल इंफॉर्मेशन स्टेटमेंट  और टैक्सपेयर इंफॉर्मेशन जारी करना भी शुरू कर दिया है. इसके चलते लोगों को अपने टैक्स का आकलन करना आसान हो गया.