ITR: साल 2023 आयकर विभाग के लिए खुशियों भरा रहा है. देश के करदाताओं ने दिल खोलकर ITR फाइल किया कि पिछले सारे रिकॉर्ड टूट गए. 31 दिसंबर 2023 तक 8.18 करोड़ भारतीय टैक्सपेयर्स ने इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल किया है. वित्त वर्ष 2023-24 के दाखिल किए गए आईटीआर पिछले वर्ष के मुकाबले 9 फीसदी अधिक रहा.
सरकार की कोशिशों की ही बदौलत आईटीआर दाखिल करने वालों की संख्या में इजाफा हुआ है. ITR भरने के लिए 103.5 करोड़ से अधिक ई-मेल या एसएमएस भेजे गए. साथ ही साथ फेसलेस आईटीआर एनालिसिस और कर छूट सीमा को 7.5 लाख रुपए तक करने से भी लोगों ने इनकम टैक्स रिटर्न भरने में दिलचस्पी दिखाई.
रिपोर्ट्स के अनुसार 2022 में इनकम टैक्स ने 1.43 करोड़ ऑडिट रिपोर्ट्स और अन्य फॉर्म की जांच की थी. वहीं, इस बार ये आंकड़ा 1.60 करोड़ तक पहुंच गया है. आयकर विभाग ने करदाताओं के लिए एनुअल इंफॉर्मेशन स्टेटमेंट और टैक्सपेयर इंफॉर्मेशन जारी करना भी शुरू कर दिया है. इसके चलते लोगों को अपने टैक्स का आकलन करना आसान हो गया.