7th Pay Commission DA Hike: केंद्र सरकार के एक करोड़ से ज्यादा केंद्रीय और पेंशनर्स के लिए खबर बहुत अच्छी है. अगर सब कुछ ठीक रहा तो लगातार पांचवीं बार उनकी सैलरी और पेंशन में 4 फीसदी की बढ़ोतरी हो सकती है. श्रम मंत्रालय की ओर से जारी महंगाई के AICPI इंडेक्स के जनवरी से जून तक के महंगाई के आंकड़े से उम्मीद की जा रही है कि इस बार भी महंगाई भत्ते (DA Hike) और महंगाई राहत (DR Hike) में चार फीसदी की बढ़ोतरी हो सकती है. अगर ऐसा होता है तो एक बार फिर उनकी सैलरी और पेंशन में अच्छी बढ़ोतरी हो सकती है.
दरअसल 7th Pay Commission की अनुशंसा के आधार पर केंद्र सरकार साल दो बार- जनवरी और जुलाई के महीने में डीए और डीआर में संशोधन करती है. केंद्र सरकार श्रम मंत्रालय की ओर से जारी महंगाई के AICPI इंडेक्स के जनवरी से जून के आंकड़े के आधार पर जुलाई और फिर जुलाई से दिसंबर के आंकड़े के आधार पर जनवरी में महंगाई भत्ते में संशोधन करती है.
आपको बता दें कि दूसरी छमाही जुलाई से दिसंबर तक के श्रम मंत्रालय के AICPI इंडेक्स के आंकड़े आ चुके हैं. इससे अनुमान है कि इस बार फिर महंगाई भत्ते में 4 फीसदी की बढ़ोतरी हो सकती है. ऐसा होता है तो महंगाई भत्ता 46 फीसदी से बढ़कर 50 फीसदी हो जाएगा.
दिसंबर AICPI इंडेक्स के आंकड़ों से ये साफ हो गया है केंद्रीय कर्मचारी और पेंशनर्स को अब 1 जनवरी 2024 से 50 प्रतिशत की दर से महंगाई भत्ते का भुगतान हो सकता है. जुलाई से दिसंबर तक के AICPI इंडेक्स के हिसाब के महंगाई भत्ता 50 फीसदी के आंकड़े को पाक कर 50.28 प्रतिशत के स्तर पर पहुंच चुका है. ऐसे में इस बार भी डीए और डीआर में 4 प्रतिशत की हाई की पूरी संभावना है. फिलहाल डीए 46 फीसदी डीए मिल रहा है.
महीना इंडेक्स का आंकड़ा महंगाई भत्ता
July 2023 139.7 47.14
Aug 2023 139.2 47.97
Sep 2023 137.5 48.54
Oct 2023 138.4 49.08
Nov 2023 139.1 49.68
Dec 2023 138.8 50.28
अगर इस बार भी महंगाई भत्ते में चार प्रतिशत का इजाफा होता है तो केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में सालाना 8,640 रुपये से 27,312 रुपये तक की बढ़ोतरी हो सकती है. इससे केंद्र सरकार के 48 लाख से ज्यादा कर्मचारी और 67 लाख से अधिक पेंशनर्स को सीधा फायदा हो सकता है.
अभी इसके ऐलान की संभावना नहीं है. आमतौर पर केंद्र सरकार होली और दिवाली के आसपास महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का ऐलान करती है. ऐसे में इस बार भी मार्च में इसे केंद्रीय कैबिनेट मंजूरी दी जा सकती है. हालांकि कर्मचारियों को महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का लाभ 1 जनवरी 2024 से ही लागू माना जाता.