7th Pay Commission: अगले महीने होली है और होली से पहले केंद्र सरकार के सवा करोड़ से ज्यादा कर्मचारी और पेंशन को बड़ा तोहफा मिल सकता है. सब कुछ ठीक रहा तो होली से पहले यानी मार्च के महीने में केंद्रीय कर्मचारी और पेंशनर्स को महंगाई भत्ते और महंगाई राहत में बढ़ोतरी का तोहफा मिल सकता है.
श्रम मंत्रालय के AICPI इंडेक्स के दूसरी छमाही जुलाई से दिसंबर तक के आंकड़ों में महंगाई भत्ता का ग्राफ 50 प्रतिशत को पार कर 50.28 फीसदी के स्तर पर पहुंच चुका है. ऐसे में लगातार चौथी बार डीए और डीआर में 4 फीसदी की बढ़ोतरी की उम्मीद है। ऐसे में यह 46 फीसदी से बढ़कर 50 फीसदी के स्तर पर पहुंच जाएगा.
अगर ऐसा होता है तो 1 जनवरी 2024 से केंद्रीय कर्मचारी और पेंशनर्स को 50 फीसदी की दर से महंगाई भत्ते का भुगतान हो सकता है. अगर ऐसा होता है तो उनकी सैलरी में सालाना 8,000 रुपए से 27000 भी ज्यादा रुपए तक की बढ़ोतरी हो सकती है. ऐसे में इन लोगों को होली से पहले बढ़ी हुई सैलरी के साथ-साथ जनवरी और फरवरी दो महीने का एरियर भी मिल सकता है.
इसके साथ ही केंद्रीय कर्मचारियों के लिए फिटमेंट फैक्टर को लेकर भी अच्छी खबरें आ रही है. बताया जा रहा है कि इस चुनाव साल में सरकार केंद्रीय कर्मचारियों की लंबे अरसे से फिटमेंट फैक्टर में बढ़ोतरी की मांग पर भी अपनी मुहर लगा सकती है.
सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक केंद्र सरकार अपने कर्मचारियों के फिटमेंट फैक्टर में बढ़ोतरी पर भी गंभीरता से विचार कर रही है. मौजूदा समय में केंद्रीय कर्मचारियों को 2.57 प्रतिशत के रेट से फिटमेंट फैक्टर का भुगतान किया जा रहा है. जबकि लंबे समय से केंद्रीय कर्मचारी संगठन इसे 3.68 गुना बढ़ाने की मांग की कर रहे हैं. अगर फिटमेंट फैक्टर को 2.57 से बढ़ाकर 3.68 किया जाता है तो केंद्रीय कर्मचारियों का न्यूनतम बेसिक सैलरी 18,000 रुपये से बढ़कर 26,000 रुपये के स्तर पर पहुंच जाएगा. ऐसे में केंद्रीय कर्मचारियों के बैसिक सैलरी में बड़ी बढ़ोतरी हो सकती है.