menu-icon
India Daily

नए साल से पहले इन रूटों पर भी चलेंगी वंदे भारत, प्रधानमंत्री देशवासियों को देंगे तोहफा

नए साल से पहले सरकार देश को 6 और सेमी हाईस्पीड वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को तोहफा देने जा रही है. इसके साथ ही देश में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की संख्या 41 हो जाएगी.

auth-image
Edited By: Mohit Tiwari
vande bharat express

हाइलाइट्स

  • 6 और वंदे भारत एक्सप्रेस चलेंगी
  • अब 41 हो जाएंगी वंदे भारत ट्रेन

साल 2023 जाने वाला है और 2024 का आगमन होने वाला है, लेकिन इस साल के जाने से पहले ही सरकार देश को 6 और सेमी हाई स्पीड वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का तोहफा देने जा रही है. देशवासियों की यात्रा को सुविधाजनक बनाने के लिए रेलवे लगातार कुछ न कुछ बदलाव करता आ रहा है. इसी क्रम में कुछ साल पहले रेलवे ने सेमी हाई स्पीड वंदे भारत ट्रेन चलाई थी. अब ये ट्रेन कई रूटों पर चलती है. वंदेभारत में आक्यूपेंसी रेट 100 फीसदी से भी ज्यादा रहा है. ज्यादा से ज्यादा लोग वंदे भारत से सफर करना पसंद करते हैं. इसके चलते रेलवे भी वंदेभारत एक्सप्रेस की संख्या को लगातार बढ़ा रहा है. 

इस समय पूर्वोत्तर के राज्यों को छोड़ दें तो देश के बाकी सभी राज्यों की पटरियों पर वंदेभारत दौड़ रही है. इनमें से कुछ राज्यों में तो एक से ज्यादा वंदे भारत ट्रेनों का संचालन हो रहा है. बनारस से दिल्ली के लिए सुबह और शाम दोनों समय वंदेभारत का संचालन शुरू किया गया है. इसके साथ ही सबसे पहले वंदे भारत ट्रेन की शुरूआत भी यहीं से हुई थी. इन 6 वंदेभारत को मिलाकर देश में वंदे भारत ट्रेनों की संख्या 41 हो जाएगी.

अब इन रूट्स पर चलेगी वंदे भारत

रेल मंत्रालय के मुताबिक, अब 6 नई वंदेभारत और देशवासियों की सेवा में उतारी जाएंगी. इनके रूट भी लगभग तय हो गए हैं. इनमें दिल्ली से कटरा, दिल्ली से अयोध्या होकर लखनऊ, दिल्ली से चंडीगढ़, बेंगलुरू से कोयंबटूर, मंगलौर से गोवा में भी वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाई जाएगी. 30 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभी वंदेभारत को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. इससे नए साल पर लोगों को वंदे भारत से सफर करने का मौका मिलेगा. वहीं, बनारस के बाद कटरा भी ऐसा दूसरा शहर बन जाएगा, जहां से दो-दो वंदेभारत चलेंगी. यहां से एक सुबह और दूसरी ट्रेन शाम को चलेगी.