Shares Giving Highest Returns In FY 2024: वित्त वर्ष 2024 में सबसे अधिक और सबसे खराब रिटर्न देने वाले निफ्टी के शेयरों की लिस्ट

Shares Giving Highest Returns In FY 2024: वित्त वर्ष 2024 में निफ्टी ने 30 प्रतिशत का रिटर्न दिया है जोकि 2010 के बाद इसका सबसे अच्छा प्रदर्शन है. इस वित्त वर्ष में निफ्टी के 50 में से 48 स्टॉक्स ने पॉजिटिव रिटर्न दिया है.

India Daily Live

Business News: वित्त वर्ष 2024 में निफ्टी ने 30 प्रतिशत का रिटर्न दिया है जोकि 2010 के बाद इसका सबसे अच्छा प्रदर्शन है. इस वित्त वर्ष में निफ्टी के 50 में से 48 स्टॉक्स ने पॉजिटिव रिटर्न दिया है. वित्त वर्ष 2023-24 भारतीय शेयर बाजार के लिए शानदार साल रहा है. भारत की मजबूत होती आर्थिक स्थिति को देखते हुए दुनियाभर के निवेशकों ने भारतीय बाजारों में जमकर दांव लगाया जिसने निफ्टी-50 को अपने उच्चतम स्तर 22,500 पर पहुंचा दिया. इसी बीच आइए जानते हैं कि कि वित्त वर्ष 2023-24 में निफ्टी के कौनसे 5 शेयरों ने सबसे दमदार रिटर्न दिया और कौनसे शेयर सबसे फिसड्डी साबित हुए...

Bajaj Auto
Bajaj Auto वित्त वर्ष 2024 में 136 प्रतिशत उछाल के साथ निफ्टी50 का सबसे बढ़िया रिटर्न देने वाला स्टॉक रहा.

Tata Motors
वित्त वर्ष 2024 में इस शेयर में 132 प्रतिशत का शानदार उछाल आया. इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ती मांग की वजह से इस साल भी यह शेयर कमाल कर सकता है.

Adani Ports and Special Economic Zone

पिछले साल हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद इस समूह के सभी स्टॉक्स में जबरदस्त गिरावट आई थी, लेकिन वित्त वर्ष 2024 में इस समूह की सभी कंपनियों ने जबरदस्त वापसी की और अडाणी पोर्ट्स कंपनी की सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाली कंपनी बनी.   FY24 में इस कंपनी ने 110 प्रतिशत का शानदार रिटर्न दिया.

Coal India
Coal India सरकार के स्वामित्व वाली एकमात्र कंपनी है जिसने वित्त वर्ष 2024 में दोगुने से भी ज्यादा रिटर्न दिया है. ऊर्जा को लेकर कोयले की बढ़ती मांग के कारण इस स्टॉक में आगे भी दमदार रिटर्न की उम्मीद बनी हुई है.

Hero MotoCorp
वित्त वर्ष 2024 में Hero MotoCorp
 ने भी शानदार रिटर्न दिया है और यह निफ्टी50 के टॉप गेनर्स की लिस्ट में शामिल रहा.

सबसे खराब प्रदर्शन करने वाले शेयर
UPL
यूपीएल वित्त वर्ष 2024 में न केवल सबसे खराब प्रदर्शन करने वाला निफ्टी50 स्टॉक साबित हुआ, बल्कि लगातार गिरावट के कारण वित्त वर्ष के खत्म होने तक यह इंडेक्स से बाहर भी हो गया. वित्त वर्ष 2024 में यह शेयर 36 प्रतिशत तक गिरा है.

Hindustan Unilever
Hindustan Unilever निफ्टी का दूसरा सबसे खराब प्रदर्शन करने वाला स्टॉक साबित हुआ. वित्त वर्ष 2024 में कंपनी का शेयर 12.5 प्रतिशत टूटा.

HDFC Bank
देश के सबसे बड़े इस प्राइवेट बैंक के शेयर में वित्त वर्ष 2024 में 10.5 प्रतिशत की गिरावट आई. हालांकि एक्सपर्ट्स का अभी भी  इस शेयर पर भरोसा कायम है.

Kotak Mahindra Bank
पीएसयू बैंकों की तरफ बढ़ते रुझान के चलते वित्त वर्ष 2024 में इस शेयर में मात्र 2.47 प्रतिशत का उछाल देखने को मिला.

Asian Paints 
पेंट के मामले में देश के सबसे पॉपुलर ब्रांड एशियन पेंट्स को भारी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ रहा है. वित्त वर्ष 2024 में कंपनी का के शेयरों में 2.4 प्रतिशत की मामूली बढ़त देखने को मिली.