भारत के इन 5 शहरों में ना के बराबर है पॉल्यूशन, खूबसूरती में भी नहीं हैं कम
वर्तमान समय में शहरों में बदल रही हवा लोगों को सांस लेने में मुश्किल खड़ी कर रही है. लोग शुद्ध हवा लेने के लिए घरों में एयर प्यूरीफायर लगा रहे हैं. हालांकि अपने देश में कई ऐसे शहर भी हैं जहां पर पॉल्यूशन ना के बराबर हैं. एयर पॉल्यूशन के मामले में भारत के 5 शहर, जो सबसे कम है प्रदूषित
वर्तमान समय में शहरों में बदल रही हवा लोगों को सांस लेने में मुश्किल खड़ी कर रही है. लोग शुद्ध हवा लेने के लिए घरों में एयर प्यूरीफायर लगा रहे हैं. हालांकि अपने देश में कई ऐसे शहर भी हैं जहां पर पॉल्यूशन ना के बराबर हैं. इसके साथ ही ये शहर बहुत ही खूबसूरत भी हैं. इन शहरों की एयर क्वालिटी काफी अच्छी है. इसके साथ ही यहां के शहरों को साफ को अच्छी स्थिति में अधिकारियों के साथ यहां के नागरिकों का भी योगदान है. इन शहरों में ट्रैफिक भी बहुत कम देखने को मिलती है जिसके वजह से लोग इन जगहों पर घुमना प्रिफर करते हैं.
कोहिमा, नागालैंड- भारत के सबसे स्वच्छ शहरों में नागालैंड की राजधानी कोहिमा प्रमुख रूप से हैं. हरी-भरी पहाड़ियों और खूबसूरत लैंडस्केप से घिरा ये शहर अपनी नागा संस्कृति के लिए भी प्रसिद्ध है. यहां एयर क्लालिटी 19 है.
कुलगाम, कश्मीर- इस शहर की एयर क्लालिटी 22 है. कश्मीर की घाटी में बसा ये कुलगाम शहर बहुत खूबसूरत है. चारो तरफ से बर्फ से ढके इस शहर में बहुत से लोग घुमने आते हैं. यहां पर लोगों का जीवन काफी शांत है.
मनाली, हिमाचल प्रदेश- हिट स्टेशनों के लोगों की पसंदों में एक मनाली भी है. यहां पर लोग बर्फबारी का आनंद लेने के लिए हमेशा जाते रहते हैं. यहां की हवा काफी स्वच्छ है. जिसके वजह से लोग यहां खूब यहां घुमने आते हैं. मनाली की AQI 27 है.
शिलॉन्ग, मेघालय- मेघालय की राजधानी शिलॉन्ग हिल स्टेशन के रूप में जाना जाता है. यहां कि AQI 40 है. शिलॉन्ग अपने सुहाने मौसम और खूबसूरत लैंडस्केप के लिए काफी मशहूर है. यहां का शांत वातावरण भी लोगों को खूब आकर्षित करता है.
कुल्लू, हिमाचल प्रदेश- हिमाचल की पहाड़ियों में स्थित कुल्लू शहर को लोगों द्वारा खूब पसंद किया जाता है. यहां मौजूद घने देवदार के जगंल लोगों को भाते हैं. ब्यास नदी के किनारे बसा ये शहर स्वच्छता और खूबसूरती के लिए भी जाना जाता है. यहां का एयर क्वालिटी लेवल 50 है.