Mobile Network Tips: मोबाइल में नहीं आ रहे हैं सिग्नल तो तुरंत करें ये 4 काम

अगर आपको अपने फोन में नेटवर्क की परेशानी आती है तो आज हम आपको 4 काम के टिप्स दे रहे हैं जो आपकी इस परेशानी को हल कर सकते हैं. 

स्मार्टफोन में नेटवर्क प्रॉब्लम तो हमेशा बनी ही रहती है. चाहें हम 5G ही क्यों न यूज कर रहे हों, नेटवर्क कहीं न कहीं तो गायब हो ही जाता है. आपको भी ये परेशानी कभी न कभी जरूर आई होगी. क्या आप जानते हैं कि फोन नेटवर्क की इस परेशानी का हल आपके हाथ में ही होता है. जी हां, कुछ टिप्स के जरिए आप आसानी से इस तरह की परेशानी को दूर कर सकते हैं. कुछ ऐसे ही तरीके हम आपको यहां बता रहे हैं. 

एयरप्लेन मोड: 
फोन में जब भी आपको नेटवर्क की परेशानी आए तो सबसे पहले एयरप्लेन मोड ऑन कर दें. इससे फोन की सेटिंग्स रीबूट या रीसेट हो जाती हैं तो ज्यादातर केसेज में नेटवर्क की प्रॉब्लम सॉल्व हो जाती है. एयरप्लेन मोड को ऑन करने के बाद उसे कुछ सेकेंड्स बाद ही डिसेबल करें. 

फोन करें रिस्टार्ट:
जिस तरह से एयरफोन मोड काम करता है ठीक उसी तरह से फोन रिस्टार्ट करना भी काम करता है. अगर एयरप्लेन मोड से कुछ नहीं हो रहा है तो आप फोन को रिस्टार्ट कर देख सकते हैं. ऐसा करने से भी कई बार फोन की नेटवर्क प्रॉब्लम सॉल्व हो जाती है. 

नेटवर्क सेटिंग:
कई बार नेटवर्क सेटिंग्स के चलते भी ऐसा होता है. इन्हें भी रीसेट करना पड़ता है. यह ऑप्शन आपके फोन में ही मौजूद होता है. इसके लिए आपको फोन की सेटिंग्स पर जाना होगा. फिर Reset Network Settings पर टैप कर फोन की सेटिंग्स को रीसेट किया जा सकता है. इससे नेटवर्क में आई कमी थोड़ी ठीक हो जाती है. 

सिम कार्ड में भी हो सकती है दिक्कत 
क्या आप जानते हैं कि सिम कार्ड भी खराब होते हैं? जी हां, सिम कार्ड के चलते भी ऐसी दिक्कत आ सकती है. सिम कार्ड को एक बार निकालकर उसे दोबारा इंर्स्ट कर दें. इससे परेशानी ठीक हो सकती है. अगर फिर भी दिक्कत आती है तो आप सिम को बदलवाकर भी चेक कर सकते हैं.