Gold Price: नरेंद्र मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने से एक दिन पहले सोने के दाम में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है. इस गिरावट के बाद लोगों में सोना खरीदने की होड़ मच गई है. 8 जून को 100 ग्राम 22 कैरेट गोल्ड की कीमत में 19000 रुपये की गिरावट दर्ज की गई है. अगर आप सोना खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो शायद ही इससे अच्छा मौका आपको मिले. सोने के साथ चांदी की कीमतों में भी गिरावट दर्ज की गई है.
9 जून की शाम 7 बजकर 15 मिनट पर नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. इससे पहले सोने का दामों में हुई गिरावट से ग्राहकों को अच्छा फायदा हुआ है. सोने के साथ चांदी के दामों में भी गिरावट देखने को मिली है.
कितना सस्ता हुआ सोना
100 ग्राम 22 कैरेट गोल्ड 19000 रुपये सस्ता हुआ है. 8 जून को इसकी कीमत 657000 रुपये हो गई है. इससे पहले यह 676000 रुपये थी. वहीं, 100 ग्राम 24 कैरेट गोल्ड 20800 रुपये सस्ता हुआ है. 8 जून को यह 716700 रुपये में मिल रहा है. इससे एक दिन पहले यह 737500 रुपये में था.
100 ग्राम 18 कैरेट गोल्ड 15500 रुपये सस्ता हुआ है. 8 जून को यह 537600 रुपये में मिल रहा है. एक दिन पहले यह 553100 रुपये में मिल रहा था.
चांदी में भी भारी गिरावट दर्ज हुई है. 1 किलो चांदी 4500 रुपये गिरकर 91500 रुपये में बिक रही है. एक दिन पहले इसकी कीमत 96000 रुपये थी. अलग-अलग शहरों में चांदी के दामों में थोड़ा बहुत अंतर देखने को मिल सकता है.
(डिस्क्लेमर- इस खबर के जरिए हम किसी को कुछ खरीदने की सलाह नहीं दे रहे हैं. कहीं भी निवेश या कुछ खरीदने से पहले अपने आर्थिक सलाहकार से सलाह जरूर ले.