2000 के नोट बदलने के लिए केवल चंद घंटे बाकी, अगर आपके पास हैं तो तुरंत बदल डालिए

2000 Note Exchange: क्या आपके पास अभी भी 2000 के नोटों की गड्डियां पड़ी हुई हैं तो इन गड्डियों को रद्दी होने से बचाने के लिए आपके पास अब चंद घंटों का समय बाकी है.

Imran Khan claims

2000 Note Exchange: क्या आपके पास अभी भी 2000 के नोटों की गड्डियां पड़ी हुई हैं तो इन गड्डियों को रद्दी होने से बचाने के लिए आपके पास अब चंद घंटों का समय बाकी है क्योंकि आज चलन से बाहर हो चुके इन नोटों को बदलने का आखिरी दिन है.

पहले 30 सितंबर थी डेडलाइन

इससे पहले इन नोटों को बैंक में जमा करने की आखिरी तारीख 30 सितंबर रखी गई थी.  आरबीआई ने 19 मई को एक सर्कुलर जारी कर 2000 के नोटों को 30 सितंबर तक बैंक में जमा कराने या बदलने का निर्देश दिया था.

शुक्रवार को RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने बताया था कि दो हजार के 96% नोट बैंक में वापस आ चुके हैं, जिनमें से  87% नोट को बैंक में जमा किया गया है और बाकी नोटों को दूसरे नोटों से एक्सचेंज किया गया है.

उन्होंने कहा कि अभी 12 हजार करोड़ रुपए के 2000 के नोट चलन में हैं, जिनका आना बाकी है.

कल से केवल RBI ऑफिस में बदले जा सकेंगे नोट

आज यानी 7 अक्टूबर तक आप इन नोटों को किसी भी बैंक में जमा कर बदल सकते हैं लेकि न आज के बाद ये नोट केवल RBI ऑफिस में ही बदले जा सकेंगे.

नोटबंदी के बाद बाजार में आए थे 2000 के नोट


बता दें कि साल 2016 में हुई नोटबंदी के बाद 2000 के नोट चलन में आए थे. पीएम मोदी ने तब 500 और 1000 के नोटों को बंद करने का ऐलान किया था और इसकी जगह नए पैटर्न के 500 और 2000 के नोट जारी किए थे. आरबीआई 2018-19 में ही 2000 के नोटो की छपाई बंद कर चुका है. 2021-22 में आरबीआई  ने 38 करोड़ कीमत के 2000 के नोट नष्ट किए थे.

यह भी पढ़ें: Air India New Aircraft : एयर इंडिया ने जारी किया एयरबस ए350 का पहला लुक, लुक देख हैरान रह जाएंगे आप



 

India Daily