menu-icon
India Daily

Watch: बस एक मिस्टेक और रोड पर ही छितर गया शख्स, देखें Video

Viral Video: लोगों को तेज बाइक चलाने का जुनून सा सवार है. इसी वजह से वो कहीं भी अपनी बाइक की स्पीड बढ़ा देते हैं.

auth-image
Edited By: Suraj Tiwari
VIRAL VIDEO

हाइलाइट्स

  • हेलमेट पहने की वजह से बच गई जान
  • यूजर बोले- लोगों को बाइक स्लो चलाने में क्या प्रॉब्लम है

Viral Video: बाइक चलाने वाला कोई उसको स्पीड में चलाना चाहता है. बहुत से लोग चाहने के साथ उसको चलाते भी है. लेकिन कई बार ऐसा होता है कि लोग बाइक को तेज चलाने के चक्कर में अपनी जान को जोखिम में डाल देते हैं. जैसा कि इस वीडियो में देखा जा सकता है. एक शख्स तेज बाइक को चलाते हुए बैलेंस बिगाड़ लेता है.

हेलमेट पहने की वजह से बच गई जान

लोगों के पास थोड़ा सा भी सब्र नहीं रह गया है. लोग हर काम को तुरंत कर लेना चाहते हैं. कहीं जाना हो तो लोग बाइक को इतना तेज चलाते हैं कि चाहें जान चली जाए पर बाइक की स्पीड कम ना हो. इसी तरह की कहानी इस वायरल हो रहे वीडियो को देखकर समझ में आ रही है. इसमें देखा जा सकता है कि एक शख्स बाइक को फुल स्पीड में चलाता नजर आ रहा है. वो आगे चल रही कार को ओवर टेक करना चाहता तभी उसका बैलेंस बिगड़ता है और वहीं सड़क पर ही उसका एक्सीडेंट हो जाता है. वो तो संयोग अच्छा है कि उसने हेलमेट पहन रखा है. जिससे उसकी जान बच जाती है.

देखें वीडियो

यूजर बोले- लोगों को बाइक स्लो चलाने में क्या प्रॉब्लम है

इस वायर वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @whosyour_bikebitch नाम के एक यूजर ने शेयर किया है. जिसके कैप्शन में लिखा है कि बहुत खुशी है कि आप वापस आ गए हैं. वहीं इस वीडियो को अभी तक 3 मिलियन यूजर देख चुके हैं वहीं बहुत से यूजर इस वीडियो को देख कर अपनी प्रतिक्रिया कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है कि लोगों को यमराज के पास जाने का मन हो चला है तो क्या ही कहा जाए. वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा है कि अब लोगों को स्लो चलाना मानों डर लगने जैसा हो गया है.