Watch: WPL लगे कोहली-कोहली के नारे, बेंगलुरु में गूंज उठा स्टेडियम

Trending News: विमेंस प्रीमियर लीग में बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्डेडियम में कोहली-कोहली के जमकर नारे लगे. जिसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.

India Daily Live

Trending News: विमेंस प्रीमियर लीग 2024 खेला जा रहा है. टूर्नामेंट के 6वें मुकाबले में भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली के नारे लगने लगे. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से खेलने वाले विराट के होम ग्राउंड पर हो रहे WPL में क्रिकेट फैंस कोहली-कोहली के नारे लगाने लगे.

वैसे आए दिन क्रिकेट ग्राउंड का कोई न कोई वीडियो वायरल होती रहती है. जिसमें कभी कोई खिलाड़ी का बेहतरीन खेल देखने को मिलता है तो वहीं कई बार तो फैंस को लेकर भी वीडियो वायरल हो जाता है. इसी बीच एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें फैंस कोहली-कोहली के नारे लगाते नजर आ रहे हैं. 

फैंस ने लगाए कोहली के नारे

अगले महीने की 22 मार्च से आईपीएल की शुरुआत होने वाली है. इसको लेकर हर क्रिकेट फैंस में उत्साह देखने को मिल रहा है. तभी तो WPL में ही क्रिकेट फैंस कोहली-कोहली के नारे लगाते नजर आ रहे हैं. जैसे ही कोहली का नारा लगता है. पूरा चिन्नास्वामी स्टेडियम कोहली के नारों से गूंज जाता है.