menu-icon
India Daily

Watch: लो भईया... शराब पीने में पुरुषों से महिलाएं आगे, Video देख समझ जाएंगे कहानी

Viral Video : वैसे तो आपने अभी तक बहुत सी प्रतियोगिता देखी होगी लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि आदमी और औरतों के बीच शराब पीने को लेकर भी प्रतियोगिता हो सकती है.

auth-image
Edited By: Suraj Tiwari
Viral

हाइलाइट्स

  • महिलाएं शराब पीने में पड़ी पुरुषों पर भारी
  • महिलाएं हर जगह अव्वल

Viral Video : वैसे तो आपने अभी तक बहुत सी प्रतियोगिता देखी होगी लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि आदमी और औरतों के बीच शराब पीने को लेकर भी प्रतियोगिता हो सकती है. आपको यह सोचकर जरूर थोड़ा आश्चर्य लग रहा होगा लेकिन यहीं हकीकत है कि शराब पीने को लेकर आदमी और औरत में प्रतियोगिता होती है और उसमें भी महिलाएं ही बाजी जीत जाती हैं.

महिलाएं शराब पीने में पुरुषों पर भारी

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ महिलाएं और पुरुष एक साथ खड़े हैं और उनके सामने लाइन से गिलास में शराब रखी हुई है. सभी पुरुष और महिला लाइन लगा कर ग्रुप के हिसाब से खड़े हैं. दोनों ग्रुपों के बीच यहीं शर्त है कि कौन जल्दी शराब को खत्म कर देगा. फिर शुरू होता है कंपटीशन, आदमी और औरत दोनों ग्रुप के लोग बारी-बारी से जल्दी-जल्दी शराब पीने में लग जाते हैं. अंतत: महिलाएं इतनी तेजी से शराब पीती हैं कि वो पुरुषों वाले ग्रुप से पहले ही शराब खत्म कर देती हैं.

महिलाएं हर जगह अव्वल

इस वायरल वीडियो को IRAS अधिकारी अनंत रूपनगुडी ने शेयर किया है. जिसके कैप्शन में लिखा है कि जिसने भी इस तरह की गतिविधियों में महिलाओं को कमतर आंका है. वहीं इस वीडियो को देखकर बहुत से यूजर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है कि ये प्रतियोगिता के नाम पर पीने का काम हो रहा है. वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा है कि महिलाएं किसी भी काम में कम नहीं हैं हर जगह अव्वल.