menu-icon
India Daily

महिला ने कुत्ते-बिल्ली के नाम कर दी अपनी 23 करोड़ों की संपत्ति, बेटों को इसलिए नहीं दी फूटी कौड़ी

Trending News : एक ऐसा ही मामला चीन से सामने आया है जिसमें एक महिला अपने बेटों से इतना गुस्सा हुई की उसने पालतू कुत्ते और बिल्ली के नाम अपनी पूरी संपत्ति कर दी. उसने अपने बच्चों को कुछ नहीं दिया.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
Woman names her property worth Rs 23 crores in the name of dog and cat

हाइलाइट्स

  • महिला ने अपनी पूरी संपत्ति पालतू जानवर के नाम की
  • 23 करोड़ की वसीयत से बच्चों को किया बेदखल

Trending News :  मां-बाप की अपनी संपत्ति अक्सर अपने बेटो और बेटियों के नाम करते हैं. बेटियों की शादी हो जाती है वो अपने ससुराल चली जाती है तो माता-पिता की संपत्ति बेटों के नाम हो जाती है. लेकिन जब तक मां-बाप जीवित रहते हैं वो जिसे चाहें उसे अपनी संपत्ति दे सकते हैं. एक ऐसा ही मामला चीन से सामने आया है जिसमें एक महिला अपने बेटों से इतना गुस्सा हुई की उसने पालतू कुत्ते और बिल्ली के नाम अपनी पूरी संपत्ति कर दी. उसने अपने बच्चों को कुछ नहीं दिया.

इसलिए महिला ने उठाया कदम
रिपोर्ट्स की मानें तो चीन की एक महिला अपने बच्चों से इस बात से खफा थी क्योंकि उसके बच्चे उससे कभी मिलने नहीं आते थे. इसी कारण महिला ने अपनी पूरी वसीयत अपने पालतू कुत्ते और बिल्ली के नाम कर दी.  महिला के नाम कुल 23 करोड़ रुपये की संपत्ति थी. अब इस संपत्ति के मालिक उसके पालतू कुत्ते और बिल्ली हो गए हैं.

दरअसल, जब महिला बीमार हुई तो उसके बच्चों ने उसका हालचाल तक नहीं लिया. और न ही उससे संपर्क साधा. बच्चों के इसी दुर्व्यवहार के चलते महिला ने अपनी सारी संपत्ति कुत्ते और बिल्ली के नाम कर दी. महिला की मानें तो जब उसके साथ कोई नहीं था तब कुत्ते और बिल्ली ने उसका साथ दिया था. कुत्ते और बिल्ली ने उसे कभी छोड़ा नहीं.

महिला के पास है विकल्प
महिला ने अपनी वसीयत में लिखवाया है कि उसके पैसों से उसके पालतू जानवरों की देखरेख की जाए. और अगर उनके बच्चे होते हैं तो उनकी भी देखरेख की जाए. इसके लिए क स्थानीय वेटनरी क्लिनिक को महिला के पालतू जानवरों की देखरेख के लिए नियुक्त किया गया है. सरकारी अफसरों का कहना है कि महिला के पास अभी भी विकल्प है कि वो अपने बच्चों से अपना झगड़ा सुलझा ले.