कार नहीं, Yulu बाइक पर सवार होकर पहुंची बारात, दूल्हे का Video हो रहा वायरल
Viral Video: हर किसी का सपना होता है उसकी शादी बड़े धाम से हो. लोग शादी में खूब धूम धड़ाका करते हैं. इसी बीच शादी में एक अनोखे बारात का वीडियो सामने आया है.
Viral Video: हर किसी का सपना होता है उसकी शादी बड़े धाम से हो. लोग शादी में खूब धूम धड़ाका करते हैं. आज के समय में तो लोग शादी में घोड़ा गाड़ी से बारात लेकर जाते हैं. जबकि बहुत से लोग लग्जरी कार से बारात लेकर जाते हैं. इसी बीच शादी में एक अनोखे बारात का वीडियो सामने आया है. जिसमें दूल्हे के साथ पूरी बारात युलू बाइक पर सवारी करती नजर आ रही है.
बेंगलुरु का है वीडियो
अपनी शादी में लोग पानी की तरह पैसा बहाते हैं लोग अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए कुछ अनोखा करते हैं. इसी बीच एक ऐसे दूल्हे का वीडियो सामने आ रहा है जिसको देखकर लोगों को हैरानी हो रही है. वायरल वीडियों कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु की है. जहां शहरों में चलनी वाली युलू बाइक पर दूल्हे के साथ पूरी बारात चलती हुई नजर आ रही है.
जहां दूल्हा की यूलू बाइक को फूल से सजाया गया है. आगे-आगे दूल्हे राजा चल रहे हैं पीछे-पीछे पूरी बारात आती नजर आ रही है. इस बारात में लड़का-लड़की, आदमी-औरत, बूढ़े-जवान सब नजर आ रहे हैं. सभी लोग एक-एक युलू बाइक पर नजर आ रहे हैं. सभी खूब जोश के साथ नाचते और बाराती बनकर खुश नजर आ रहे हैं.
यूजर बोले- दूल्हन कहा बैठेगी
इस वायरल वीडियो को @traaexploreweddings नाम के एक यूजर ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इस वायरल वीडियो के कैप्शन में लिखा है कि बेंगलुरु में युलू बाइक पर पूरी बारात. वहीं इस वीडियो को 2 लाख लोग देख चुके हैं. वहीं इस वीडियो को देख बहुत से यूजर अपनी प्रतिक्रिया देते नजर आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है कि ये युलू का प्रचार कर रहे हैं सब वहीं एक यूजर ने लिखा है कि दूल्हे और पूरी बारात तो ठीक है लेकिन दूल्हन कहां बैठेगी.