Watch Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है. दरअसल, एक नहर में हाथी का बच्चा फस गया था जिसे जंगल के अधिकारियों ने निकाला. इसके बाद हाथी के बच्चे की मां ने अधिकारियों का हाथ जोड़कर थैंक्यू किया. वीडियो सोशल मीडिया पर लोगों का दिल जीत रहा है.
IAS Supriya Sahu ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया. वो तमिलनाडु सरकार में अपर मुख्य सचिव पर्यावरण जलवायु परिवर्तन एवं वन (Addl Chief Secretary Environment Climate Change & Forests) के रूप में कार्यरत हैं.
Our hearts are melting with joy to see the Elephant mother raising her trunk to thank our foresters after they rescued and united a very young baby elephant with the mother. The baby had slipped and fallen into a canal in Pollachi in Coimbatore District in Tamil Nadu. The Mother… pic.twitter.com/wjJjl0b2le
— Supriya Sahu IAS (@supriyasahuias) February 24, 2024
उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा- हमारा दिल यह देखकर खुशी से भर गया जब हथिनी के बच्चे को हमारे फॉरेस्टर ने उसे सुरक्षित बाहर निकाल उसकी मां से मिलवाया तो मां ने सूंड हिलाकर धन्यवाद दिया. यह सीन देखकर हमारा दिल खुशी से पिघल गया.
इस समय ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. अब तक इस वीडियो को अब तक 67 हजार लोग देख चुके हैं और करीब 300 लोग शेयर भी कर चुके हैं.
सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लोग देखकर कमेंट भी कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- बहुत ही अच्छा काम. तो एक दूसरे यूजर ने लिखा कि वन विभाग की पूरी टीम को बधाई.