Delivery Agent Viral Video: ऑनलाइन सामान मंगवाना आजकल का ट्रेंड बन गया है. ऐसा इसलिए क्योंकि ऑनलाइन मार्केटप्लेस में एक से बढ़कर एक प्रोडक्ट मिल जाते हैं. सिर्फ यही नहीं, यहां डिस्काउंट भी ऑफलाइन मार्केट से ज्यादा मिलता है. आप सही वेबसाइट से सही प्रोडक्ट तो ऑर्डर कर लेते हैं लेकिन ऑनलाइन डिलीवरी वाले आपको ठग जाते हैं. एक ऐसा नया मामला सामने आया है जिसमें डिलीवरी एजेंट ने ऐसा किया है.
वीडियो हुआ वायरल: एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक डिलीवरी एजेंट किसी के घर जाता है और पार्सल को उसके गेट पर फेंक देता है. इसके बाद उसकी फोटो खींचता है. फिर वहां से चला जाता है. लेकिन फिर उसी पार्सल को वापस उठाता है और ले जाता है. फोटो उसने इसलिए खींची जिससे उसके पास सबूत हो कि उसने पार्सल को डिलीवर कर दिया है. यहां देखें वीडियो:
this makes me so mad pic.twitter.com/7Vw41I1nVr
— internet hall of fame (@InternetH0F) February 29, 2024
सीसीटीवी में कैद हुई घटना:
इस एजेंट की ये करतूत सीसीटीवी में कैद हो गई है जिससे यह पता चला कि डिलीवरी एजेंट ऐसा भी करते हैं. यह वीडियो काफी वायरल हुआ है. इसे X प्लेटफॉर्म पर @InternetH0F ने शेयर किया है. इसे अब तक 18 मिलियन लोग देख चुके हैं. इसे करीब 57 हजार अब तक लाइक कर चुके हैं.
कंपनियों को लेना चाहिए एक्शन:
इस तरह के मामले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं. अगर आप ऑनलाइन शॉपिंग करते समय सावधान भी रहें तो आपके साथ ऐसा भी हो सकता है. हालांकि, आप इसमें कुछ नहीं कर सकते हैं लेकिन ई-कॉमर्स कंपनियों को इस पर कड़ा एक्शन लेने की जरूरत है. इस तरह के मामलों को रोकने के लिए कंपनियों को कुछ पॉलिसी जरूर लानी चाहिए जिससे ऐसे फ्रॉड्स को रोका जा सके.