Puppy Drinking Alcohol: सोशल मीडिया पर आए दिन कई ऐसे वीडियो वायरल होते रहते हैं जिसे देखकर यूजर कभी हैरानी जताते हैं तो कभी भड़क उठते हैं. दरअसल, इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि शराब पार्टी कर रहे कुछ लड़के एक पिल्ले को शराब पिलाने लगते हैं. पिल्ले को शराब पिलाने के इस वीडियो को 'शेरू बोरदा' नामक आईडी से शेयर किया गया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लड़के अलाव जलाकर बैठे होते हैं और वहां शराब पार्टी हो रही होती है.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक पिल्ले के आगे शराब रखी हुई है और वह उसे पी रहा है. वीडियो में लड़कों को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि ये शेरू बोरदा छोटे शेरू को दारू पिलाता हुआ. दारू दमदार है हुकुम. इस दौरान वहां शराब पार्टी कर रहे लड़कों को हंसते हुए देखा जा सकता है.
in logo ko itne log follow karte hai pr inke karam nahi dekhte kitne gande log hai kitna shota bacha hai jaan ja sakti hai @SPsawaimadhopur @PoliceSawai plz🙏 iss bande pe karwahi ki jaye @RajPoliceHelp @PoliceRajasthan @RajCMO @SurajSDubey_ @JesudossAsher @asharmeet02 @Bratin_v https://t.co/nqnFMHwJ1v pic.twitter.com/l8odn4hq7l
— voiceforanimals11 (@vfanimals11) January 5, 2024
वायरल हो रहे इस वीडियो पर लोग तरह तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं. वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा कि इस बेचारे को क्या पता कि यह हैवान उसे क्या पिला रहे हैं. एक अन्य यूजर ने लिखा कि ऐसा करने वालों पर शर्म आती है, इन्हें भगवान सजा देगा. वहीं कुछ अन्य लोगों ने आरोपियों पर कठोर कार्रवाई की मांग की है.
इस वीडियो पर राजस्थान पुलिस ने भी संज्ञान लिया है. दरअसल, इस वीडियो में राजस्थान पुलिस हेल्पडेस्क ने स्थानीय पुलिस को मेंशन करते हुए इस मामले को देखने के लिए कहा है. सवाई माधोपुर पुलिस ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उचित कार्रवाई के लिए निर्देश दे दिए गए हैं.