menu-icon
India Daily

Watch: पेन की मदद से बैग खोलकर ऐसे सामान गायब कर देते हैं चोर, देखें वायरल वीडियो

Unzipping Bag With Pen: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक कलम की मदद से एक शख्स हैंडबैग को खोलता है और अंदर से सामान निकालकर बैग का चैन बंद कर देता है.

auth-image
Edited By: Purushottam Kumar
Viral

हाइलाइट्स

  • पेन की मदद से बैग का चैन खोलने का वीडियो वायरल
  • 'लोग कम जागरूक होंगे और चोर ज्यादा एक्टिव होंगे'

Unzipping Bag With Pen: अक्सर जब हम यात्रा करते तो अपने सामान की सुरक्षा के लिए बैग, ट्रॉली या सूटकेस में चैन बंद करके ताला लगा देते हैं यह सोचकर कि हमारा सामान सुरक्षित रहेगा. इस सोच के साथ अगर आप भी ऐसा करते हैं तो यह खबर आपके लिए हैं. दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक कलम की मदद से एक शख्स हैंडबैग को खोलता है और अंदर से सामान निकालकर बैग का चैन बंद कर देता है.

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को @rickyravindrarajawat नामक आईडी से शेयर किया गया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स पेन की मदद से बैग के चैन को खोलता है और अंदर से सामान निकालकर बैग को फिर से वापस बंद कर देता है. इस वीडियो को देखकर हर कोई अचंभित है.
 

यूजर्स ने दी प्रतिक्रिया

खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 9 लाख से ज्यादा यूजर्स ने लाइक किया है और 8 हजार से ज्यादा यूजर्स ने इस पर प्रतिक्रिया दी है. वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा कि जिन चोरों को नहीं पता होगा उनको भी आज पता चल गया. एक अन्य यूजर ने लिखा कि इस वीडियो से लोग कम जागरूक होंगे और चोर ज्यादा एक्टिव होंगे. वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा कि मुझे रोजगार मिल गया तो वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा कि ये वाकई काम करता है मैंने ट्राई किया है.