Watch: इस अनोखे सोफे ने खींचा सभी का ध्यान, Anand Mahindra भी इसकी कारीगरी देख हो गए मुरीद

Anand Mahindra Viral Video: वैसे तो आपने आम तौर बहुत से सोफे देखे होंगे जिसमें बैठना लोगों के लिए आरामदायक होता है. लेकिन एक ऐसा सोफा इस समय वायरल हो रहा है जो घोड़ा गाड़ी की तरह चलता नजर आ रहा है.

Suraj Tiwari

Anand Mahindra Viral Video: वैसे तो आपने आम तौर बहुत से सोफे देखे होंगे जिसमें बैठना लोगों के लिए आरामदायक होता है. लेकिन एक ऐसा सोफा इस समय वायरल हो रहा है जो घोड़ा गाड़ी की तरह चलता नजर आ रहा है. इसकी कारीगरी को देखकर हर कोई हैरान हो जा रहा हैय इतना ही नहीं मशहूर बिजनेस मैन आनंद महिंद्रा भी इस वीडियो को देख सोफा बनाने वाले कारीगरों के फैन हो गए हैं.

आनंद महिंद्रा ने शेयर की वीडियो

वैसे तो जुगाड़ के बहुत से वीडियो देखे जाते हैं. लेकिन कई बार ऐसे वीडियो भी सामने आ जाते हैं जिनको देखकर लोग उसको शेयर किया बिना नहीं रोक पाते हैं. जैसा कि इस वायरल वीडियो के साथ देखा जा सकता है. आनंद महिंद्रा ने एक्स पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें देखा जा सकता है कि दो शख्स बड़े मौज के साथ एक सोफे पर बैठते है और फिर उनका सोफा ऐसे चलने चलता है जैसे वो सोफा नहीं बल्कि वो गाड़ी हो. सोफा कच्ची-पक्की सड़कों पर चलती है. वहीं दोनों शख्स सोफा पर बैठ कर आनंद लेते रहते हैं. 
वीडियो में ये भी बताया गया है कि इस सोफे को कैसे बनाया गया है. सबसे पहले लोहे के फ्रेम में पहिया लगा हुआ है. वहीं उसके साथ ही उसमें एक एक्सिलेटर भी लगाया गया है और फिर उसके ऊपर से एक सोफा लगा दिया जाता है.

देश के ऑटोमोबाइल को दिग्गज बनाना है तो ऐसे जुनूनी कारीगरों की जरूरत

सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देखने के बाद आनंद महिंद्रा ने इसे अपने एक्स हैंडल से पोस्ट किया है. इसके साथ ही उन्होंने लिखा है कि इसमें लगे जुनून और इंजीनियरिंग प्रयास को देखिए. अगर किसी देश को ऑटोमोबाइल में दिग्गज बनना है, तो उसे ऐसे कई 'गेराज' आविष्कारकों की जरूरत है. वहीं इस वीडियो को अभी तक 5 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. वहीं इसको देखकर बहुत से यूजर इस वीडियो को देखकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है कि इस सोफे को बनाने वाले शख्स को इनाम देना चाहिए उसके टैलेंट को देखते हुए कुछ उपहार देना चाहिए.