नशे में धुत महिलाओं ने वैलेंटाइन डे पर ब्वॉयफ्रेंड के लिए काटा हंगामा, Video में दिखा कारनामा
Viral Video: आम तौर पर शराब के नशे में लड़ाई होना स्वभाविक होता है लेकिन शराब का नशा हो और ब्वॉयफ्रेंड की बात हो तो कुछ भी हो सकता है.
Viral Video: वैसे तो शराब पिने के बाद हर कोई अपने आपे से कुछ न कुछ आगे निकल जाता हैं. लेकिन कई दफा शराब के नशे में कुछ ऐसी हरकत देखने को भी मिल जाती है जिसको देखने के बाद कोई अचरज नहीं लगता है. कुछ इसी तरह का कारनामा यूपी की राजधानी लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी में देखने को मिला है. जिसमें दो महिलाएं जमकर एक दूसरे पर लात-घूसे के साथ गाली बरसाती नजर आ रही हैं.
ब्वॉयफ्रेंड को लेकर हुई मारपीट
हाल ही में बीते वैलेंटाइन डे के कई वीडियो सामने आ रहे हैं. उसी दिन का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में दो महिलाएं एक दूसरे से भिड़ती नजर आ रही हैं.
दोनों के इस झगड़े को सुलझाने के लिए कई लोग लगे हुए हैं. लेकिन फिर भी वो महिलाएं एक दूसरे से मारपीट भी कर रही है बल्कि एक दूसरे को इस प्रकार की गाली दे रही हैं जिसको लोग सुनना ना चाहें. बताया जा रहा है कि ये झगड़ा ब्वॉयफ्रेंड को लेकर हुआ. दोनों के बीच मारपीट नशे में होने के वजह से हुई. सभी लोग वैलेंटाइन डे के शराब पार्टी के लिए इकट्ठा हुए थे.
तहजीब के शहर लखनऊ का है मामला
वायरल हो रहे इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @TusharSrilive नाम के यूजर ने शेयर किया है. जिसके कैप्शन में लिखा है कि तहजीब का शहर लखनऊ.