Train TTE Video Viral: आम तौर पर ट्रेन में TTE का काम केवल यात्रा कर रहे लोगों का टिकट चेक करना होता है. लेकिन आज एक ऐसा TTE का वीडियो सामने आ रहा है. जिसने टिकट चेक करने के दौरान एक यात्री की बेरहमी से पिटाई कर दी. जानकारी के मुताबिक यात्री का नाम नीरज कुमार है. बिहार के मुजफ्फरपुर से नीरज ने बरौनी-लखनऊ एक्सप्रेस में यात्रा शुरू की. वो स्लीपर की बोगी में बैठे थे कि तभी एक टीटीई आकर टिकट चेक करने लगा.
बरौनी-लखनऊ एक्सप्रेस में हुई घटना
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि टीटीई यात्रा कर रहे नीरज कुमार के हाथ में दो टिकट देखते ही उसको थप्पड़ मारने लगता है. टीटीई यात्री को लगातार थप्पड़ मारते रहता है और हर बार केवल यात्री नीरज कुमार यही कहता है,"सर आप मेरी बात तो सुन लीजिए. आखिर मेरी गलती क्या है." फिर भी टीटीई उसके गले में दिख रहे गमछे को पकड़कर खींचकर मारता दिखता है. इस दौरान वीडियो बना रहा एक शख्स जब ये पुछता है कि अरे ये तो बताइएं कि आप मार क्यों रहे हैं. इस पर टीटीई उस शख्स की ओर बढ़ता है और कैमरा छीन लेता है.
रेलवे ने टीटीई को किया निलंबित
इस वीडियो को सामने आते हैं बहुत से यूजर एक्स पर रेलवे और रेल मंत्री 'अश्विनी वैष्णव' को टैग करते हुए टीटीई पर कार्रवाई की मांग करने लगे. जिसपर रेलवे ने प्रतिक्रिया देते हुए पहले अधिकारियों को भेजा और फिर नॉर्थ-इस्टर्न रेलवे ने प्रतिक्रिया दी की घटना पर त्वरित संज्ञान लेते हुए संबंधित टीटीई को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है.