Watch: शातिर बंदर के दिमागी खुरापात से हर कोई पस्त, IPhone लेकर भागा फ्रूटी पर माना, Video देखें
Viral Video: अक्सर मंदिरों पर बंदरों का झुंड देखा जाता है. वो दर्शन करने आने वाले हर किसी को परेशान करते है.
Viral Video: अक्सर मंदिरों पर बंदरों का झुंड देखा जाता है. वो दर्शन करने आने वाले हर किसी को परेशान करते है. किसी का प्रसाद छीन लेते है तो किसी का पर्स लेकर भाग जाते हैं. इतना ही नहीं ये शरारती बंदर लोगों के मोबाइल भी छीन लेते है. जिसके बाद तो लोगों का मानों सांस ही अटक जाता है.
कई बार तो हास्पिटल, रेलवे स्टेशन पर भी बंदरों का झुंड देखने को मिलता है जो लोगों को पहले तो डराते हैं और मौका पाते ही सामान भी छीन लेते हैं.
वृंदावन की है घटना
कुछ इसी तरह का एक वाक्या देखने को मिल रहा है जिसमें देखा जा सकता है एक बंदर पहले तो एक व्यक्ति का आईफोन लेकर भाग जाता है और ऊपर दिख रही उंची दीवार पर जाकर बैठ जाता है. नीचे लोगों की भीड़ देख रही है. जबकि जिसका फोन लेकर बंदर भाग है वो उसको आईफोन के बदले फ्रूटी फेक रहा है ताकि बंदर उसका आईफोन दे दे.यह घटना वृंदावन का है.
उत्पात मचा रहे बंदर
इस घटना का वीडियो @sevak_of_krsna नाम के एक इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया है. जिसके कैप्शन में लिखा है कि वृंदावन के बंदर, एक फ्रूटी लेकर आईफोन दे देते हैं. वहीं इस वीडियो देखने के बाद बहुत से यूजर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है कि बंदर कहीं के हो हर जगह उत्पात मचाते हैं. वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा है कि वो तो अच्छा हुआ कि उसने फोन दे दिया नहीं तो फिर ऐसे ही वापस जाना पड़ता.