Viral News: खोदा पहाड़ निकली चुहिया. ये कहावत तो आप सभी ने सुनी होगी. ये कहावत आज के ऑनलाइन ऑर्डर पर खूब बैठती है. आप ऑर्डर कुछ करें तो आता कुछ और है. अगर सही चीज आ भी जाए तो उसके साथ कुछ एक्स्ट्रा चीजें भी आ जाती हैं. अब ये एक्स्ट्रा चीजें पूरे खाने का स्वाद ही नहीं बिगड़ता बल्कि आपको हॉस्पिटल भी पहुंचा सकती हैं. कुछ ऐसा ही जोमैटो के एक ऑर्डर में हुआ. महिला ने 320 रुपये खर्च करके जोमैटो से खाने के लिए जापानी मिस रेमन चिकन मंगाया था. चिकन तो आया लेकिन चिकन के साथ कॉकरोच भी आ गया. अब जब इसकी शिकायत महिला ने जोमैटो से की तो उन्होंने बस एक सॉरी का मैसेज लिखकर हाथ खड़े कर लिए.
Just had a horrific experience ordering from @Zomato. Ordered Japanese miso ramen chicken from Auntie Fug's and found a cockroach in my meal! Absolutely unacceptable and disgusting Seriously disappointed with the quality control here. @Zomato is beyond gross.#ZomatoNightmare pic.twitter.com/R3wleOfPpj
— Sonai Acharya (@sonai4u) February 14, 2024
ये घटना सोनिया आचार्य के साथ घटी. उन्होंने ट्विटर पर लिखा- अभी अभी जोमैटो से ऑर्डर करने का बहुत ही भयानक एक्सपीरियंस रहा. Auntie Fug से जापानी मिसो रेमन चिकन मंगाया था लेकिन खाने में कॉकरोच मिला है. यह पूरी तरह से अनअक्सेप्टेबल और निराशाजनक है. जोमैटो की क्वालिटी कंट्रोल बहुत ही घटिया है.
Zomato ने क्या कहा?
Hi there, we are sorry to hear about the unfortunate incident. We want to help turn this experience around. Please allow us some time to look into, we'll get back to you ASAP.
— zomato care (@zomatocare) February 14, 2024
इसके बाद जोमैटो ने सोनिया आचार्य की ट्विटर पोस्ट पर रिप्लाई करते हुए लिखा- , "हमें इस घटना के बारे सुनकर बहुत दुख हुआ. हम आपके इस एक्सपीरियंस को बदलने में मदद करना चाहते हैं. हमें इसकी जांच करने के लिए थोड़ा समय दीजिए. हम जल्दी ही आपसे कनेक्ट होते हैं."
जो मंगया वो कॉककोच से भी घटिया
First ,, what you order is worst then eating cockroach.
— कवि: आलोक “अज्ञात” नौटियाल (@alokntyl) February 15, 2024
सोशल मीडिया यूजर्स सोनिया आचार्य की इस पोस्ट पर कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा इसमें तो हड्डी भी नहीं होती. तो वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा कि आपने जो ऑर्डर किया है वो कॉकरोच से भी घटिया है.