menu-icon
India Daily

ट्रेन में चाय बनाने का तरीका हुआ वायरल, लोगों ने की आलोचना... देखें वायरल वीडियो

Train Chai Video: ट्रेन में वॉटर बॉयलर की मदद से चाय बनाने का एक वीडियो वायरल. चाय बनाने की प्रक्रिया और साफ-सफाई की कमी को देखते हुए लोग रेलवे की आलोचना कर रहे हैं.

auth-image
Edited By: Purushottam Kumar
viral

हाइलाइट्स

  • ट्रेन में चाय बनाने का तरीका हुआ वायरल
  • वॉटर बॉयलर की मदद से बन रहा था चाय

Train Chai Video: सोशल मीडिया पर ट्रेन में चाय बनाने का एक वीडियो इन दोनों तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद हर कोई हैरान हो रहा है. दरअसल, वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि दो लोग ट्रेन के फर्श पर बैठकर चाय बना रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि स्टील के एक बर्तन में दूध है और उसे वॉटर बॉयलर की मदद से उबाला जा रहा है. इसी बीच वहां मौजूद एक यात्री ने इस पूरे दृश्य को कैद कर लेता है.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो

सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को @rohit_mehani  नामक यूजर ने पोस्ट किया है. वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है कि इसे रोकने की जरूरत है. इस वीडियो पर लिखा गया है कि इंडियन रेलवे आपको चाय सर्व करता है. वह नल का पानी और वॉटर बॉयलर का इस्तेमाल करते हैं. चाय बनाने की प्रक्रिया और साफ-सफाई की कमी को देखते हुए लोग रेलवे की आलोचना कर रहे हैं.
 

यूजर्स ने दी मिली जुली प्रतिक्रिया

खबर लिखे जाने तक इस  वीडियो को करीब 35 मिलियन लोगों ने देखा है और 4 लाख 48 हजार लोगों ने इसे लाइक किया है. इस वीडियो पर लोग तरह तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं. वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा कि सवाल रेलवे कर्मचारी से नहीं बल्कि रेल मंत्री से पूछने चाहिए. एक अन्य यूजर ने लिखा कि वॉटर बॉयलर से क्या दिक्कत है.