Viral Video: आज के समय में सोशल मीडिया लोगों के बीच ऐसा घर कर गया है कि लोग कहीं भी रील्स बनाने लग जाते हैं. इतना ही नहीं रील्स बनाने के लिए वो बहुत से खतरों को भी नजरअंदाज करते नजर आते हैं. जैसा कि इस वायरल वीडियो में भी देखा जा सकता है कि एक लड़की स्कूल ड्रेस में है और वो रील्स बनाने के लिए अपना बैग फेक करके बीच सड़क पर ही डांस करने लग जाती है.
स्कूल के सामने ही बनाया रील्स
बच्चे हो या फिर बूढ़े सबके सिर पर रील्स का नशा चढ़ा हुआ है. सभी लोग अपने आप को वायरल करने के लिए जानबूझकर ऐसा वीडियो बनाते हैं कि लोग उसको देखें और आंनद लें. जैसा कि इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लड़की स्कूल ड्रेस में है. वो स्कूल बैग के साथ ही नजर आ रही है तभी वो रील्स बनाने के लिए अचानक बीच सड़क पर डांस करने लगती है. सड़क पर गाड़ी तेजी से आ जा रही है लेकिन वो बिना डरे वो सड़क पर लेटकर डांस करती नजर आ रही है.
वहीं इस वीडियो को एक किनारे से लोग इसका वीडियो बना रहे हैं. वहीं वीडियो में कई और स्कूल के लड़के भी दिखाई दे रहे हैं जिनको देखकर ऐसा लग रहा है जैसे वो स्कूल के आसपास ही ये रील्स बना रही हो.
इंटरनेट महँगा ही अच्छा था। 🤦♂️ pic.twitter.com/QFPI5a7Q4d
— Raja Babu (@GaurangBhardwa1) December 22, 2023
यूजर बोले-इन्ही लोगों की वजह से बैन हुआ था टिक-टॉक
इस वायरल वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @GaurangBhardwa1 नाम के यूजर ने शेयर किया है. उसने लिखा है कि इंटरनेट महंगा ही अच्छा था. इस वीडियो को अभी तक 2 मिलियन लोग देख चुके है. वहीं इस वीडियो पर बहुत से यूजर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है कि आधुनिकता का ऐसा जमाना है कि क्या क्या देखना पड़ रहा है. एक दूसरे यूजर ने लिखा है कि इन जैसे लोगों के लिए ही टिक-टाक बैन हुआ था.