Viral Video: आप जब ट्रेन में कहीं आते जाते हैं तो उस समय आपके सामने कई वेंडर चाय बेचने के लिए आते रहते है. उस दौरान बहुत से वेंडर खाना भी बेचने हैं हालांकि चाय बेतने वालों का तादात बहुत ज्यादा होती है. लेकिन क्या आपको पता है कि ये वेंडर चाय को कैसे बनाते हैं. उन्हीं का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
गंदगी में चाय बना रहे वेंडर
ट्रेन के वेंडरों का एक वीडियो इस समय सामने आया है. जिसमें देखा जा सकता है कि दो वेंडर बहुत गंदे से जगह पर बैठे नजर आ रहे हैं. उनके साथ ही उनके बर्तन भी रखा हुआ है. उसी बर्तन में वॉटर बॉयलर की मदद से चाय बना रहे हैं. जबकि उसी बर्तन में दूध को उबालता नजर आ रहा है. इसी दौरान कोई शख्स ने उन लोगों का वीडियो बना लिया है. इस वीडियो में साफ-सफाई को लेकर रेलवे की लोगों द्वारा आलोचना की जा रही है.
यूजर बोले- यही सच्चाई है भारतीय रेल की
इस वायरल वीडियो को इंस्टाग्राम पर @rohit_mehani नाम के यूजर ने शेयर किया है. जिसके अभी तक 3.5 मिलियन यूजर देख चुके हैं. वहीं इस वीडियो को देख बहुत से यूजर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है कि ट्रेन में बनने वाले सभी खाद्य पदार्थों की यहीं हकीकत है. वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा है कि इस वेंडर चाय इस तरह गंदगी से बनाते हैं जिसको अब पिने की हिम्मत नहीं हो रही है.