Watch: छात्रों से भरी क्लास में अचानक नहाने लगा स्टूडेंड, देख कर टीचर भी हो गए हैरान

Viral Video: स्टूडेंट हो या फिर बच्चे क्लास में सभी कुछ न कुछ ऐसी हरकत करते रहते हैं जिसको देखने के बाद दूसरे लोग हैरान हो जाते हैं.

Suraj Tiwari

Viral Video: अक्सर ऐसा देखने को मिलता है कि स्कूल में पढ़ने वाले छोटे बच्चे खूब शैतानी करते हैं. कई बार तो बच्चे टीचर को इतना परेशान कर देते हैं कि पूरी क्लास फिर उसी का देखा-देखी शैतानी करने लग जाते हैं. जिसके वजह से टीचर खूब परेशान होते हैं. हालांकि कई बार कालेज और यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले छात्र भी टीचर के नाक में दम कर देते हैं. इसी तरह का एक वीडियो सामने आया है जिसमें छात्रों से भरी क्लास में एक स्टूडेंट नहा रहा है.

टीचर को सरप्राइज देने के लिए स्टूडेंट ने किया ऐसा

सोशल मीडिया के जमाने में कब क्या देखने को मिल जाए कुछ पता नहीं होता है. इसी तरह का एक ऐसा वीडियो देखने के मिल रहा है जिसको देखने के बाद हर कोई हैरान हो रहा है. फ्लोरिडा की एटलांटिक यूनिवर्सिटी का है. जहां एक छात्र क्लास में बैठकर नहाता नजर आ रहा है.

वायरल वीडियो के अनुसार चीबू नाम का एक स्टूडेंस अपनी साइस टीचर को इंप्रेस करने के लिए छात्रों से भरी क्लास में ही नहाने लग जाता है. जिसमें वो प्रैंक के तौर पर पूरी प्लानिंग के तहत नहा रहा है. वहीं स्टूडेंट की इस हरकत की के बाद टीचर उसे डांटने या कोई एक्शन लेने की बजाय उससे केवल शांत रहने की अपील कर रहे हैं. क्योंकि स्टूडेंट चीबू नहाने के साथ ही गाना भी गा रहा है.

यूजर बोले- छात्रों वाली नहीं है हरकत 

इस वायरल वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @Chibudunga नाम के यूजर ने शेयर किया है. जिसके कैप्शन में लिखा है कि उसे विश्वास नहीं हो रहा कि टीचर ने उसे कक्षा में स्नान करने दिया. इसके साथ ही इस वीडियो को देखकर बहुत से यूजर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

एक यूजर ने लिखा है कि कहां से आते हैं ये टीचर और स्टूडेंट जो इस तरह का कांड करते हैं. वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा है कि इन छात्र बहुत होशियार है तभी तो ये इस तरह की हरकत कर रहा है.