Viral Video: सोशल मीडिया का जमाना है. रोज हजारो वीडियो वायरल होते रहते हैं. कई बार ऐसी वीडियो देखने को मिलती है जिसको देखकर हर कोई हंसता नजर आता है तो कई बार ऐसी वीडियो देखने को मिल जाती है जिसको देख लोग इमोशनल हो जाते हैं. हालांकि कई बार कुछ ऐसा भी देखने को मिल जाता है जिसको देखने के बाद लोगों को खुशी मिलती है. जैसा कि इस वायरल वीडियो को देख कर हो रहा है.
पहले लड़खड़ाई फिर उठकर बिखेरे जलवे
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि रैंप वॉक हो रहा है. कई लड़कियां स्टेज पर खड़ी नजर आ रही है. इसी बीच एक छोटी सी बच्ची रैंप करना शुरू करती है. हालांकि दो से तीन कदम चलने के बाद ही उसके पैर लड़खड़ाते हैं जिसके वजह से वो गिर जाती है और वो फिर से उठ कर चलना शुरू करती है. जिसके बाद उसके रैंप पर चलने के तरीके को देखकर हर कोई हैरान रह जाते हैं. वहां मौजूद सभी लोग खूब ताली बजाते हैं. इस बच्ची के कॉन्फिडेंस को देखकर सभी लोग हैरान हो जाते हैं.
यूजर बोले- बच्ची के हौसले को सलाम
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को @geethu.sajikumar नाम के यूजर ने शेयर किया है. जिसको अभी तक 15 लाख यूजर द्वारा देखा जा चुका है. वहीं बहुत से यूजर इसको देखकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है कि ये बच्ची बहुत हिम्मती है. तभी तो गिरने के तुरंत बाद दोगुना हौसले के साथ उठ खड़ा हुई. वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा है कि इस वीडियो को देखकर बहुत अच्छा लगा और बच्ची के हिम्मत को सलाम.