Indian Food: भारतीय खाना सिर्फ इंडिया में ही नहीं बल्कि दुनिया के कई और देशों में भी पसंद किया जाता है. भारतीय व्यंजनों का स्वाद इतना शानदार होता है कि कोई भी इसकी तारीफ किए वगैर रह नहीं पाता है. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें एक साउथ कोरिया की लड़की इंडियन फूड खाते हुए दिख रही है.
वायरल हुए वीडियो में कोरियन गर्ल ये पूछ रही है कि पापड़ को कैसे खाएं. इसके साथ ही उसके सामने एक केले के पत्ते पर दाल-चावल रखे हुए दिखाई दे रहे हैं. इसके साथ ही उसका दोस्त हाथ से खाना खाते हुए दिखाई दे रहा है.
यह वीडियो मलेशिया के एक रेस्टोरेंट का बताया जा रहा है. इसके कैप्शन में 'कोरियन गर्ल ईटिंग इंडियन फूड इन मलेशिया' लिखा है. इस वीडियो को अभी तक 489k लाइक्स मिल चुके हैं. इस वीडियों में कोरियन लड़की को उसके इंडियन दोस्त हाथों से दाल-चावल खाना सिखा रहा है. वीडियो में लड़की हाथों से दाल-चावल खाने की कोशिश कर रही है. इस वीडियो को अभी तक 12.9k लाइक्स मिल चुके हैं.
एक और वीडियो में कोरियन गर्ल पानी पुरी खाती हुई नजर आ रही है. इसको खाने के बाद लड़की इसे वेरी टेस्टी बोल रही है. इस वीडियो में कैप्शन 'कोरियन गर्ल ट्राईंग पानी पुरी' लिखा है. इस वीडयो को भी अभी तक 22.3k लाइक्स मिल चुके हैं. कोरियन गर्ल का इंडियन फूड खाते यह वीडियो spiz_edit नाम के अकाउंट से शेयर हुआ है. लोग इस वीडियो को खूब पसंद भी कर रहे हैं.