Viral Video: आम तौर पर सिलाई मशीन दो तरह की होती है. एक हाथ वाली और दूसरी पैर वाली, हाथ वाली सिलाई मशीन का प्रयोग सामान्य घरों में छोटे-मोटे सिलाई करने के लिए रखा जाता है जबकि पैर वाली सिलाई मशीन का प्रयोग ट्रेलर या दर्जी करते हैं. लेकिन इस समय एक ऐसे सिलाई मशीन का वीडियो वायरल हो रहा है जिसको देखने के बाद हर कोई लेना चाह रहा है. इसे दुनिया की सबसी छोटी सिलाई मशीन भी बताया जा रहा है.
स्टेपलर की तरह है सिलाई मशीन
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस सिलाई मशीन को देख हर कोई इसे लेना चाह रहे हैं. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक एक दुकानदार इस सिलाई मशीन को अपने हाथों में लिया हुआ है. हाथों में लेकर ही वो कपड़े के टुकड़े की सिलाई करता है. स्टेपलर की तरह मशीन चलाता चला जाता है और कपड़ा सिलता चला जाता है.
इस वीडियो को देखने के लिए दुकान पर बहुत से ग्राहक खड़े हैं. जो इस मशीन को देखकर लेना चाह रहे हैं. फिर दुकानदार छटपट मशीन से कपड़ों की सिलाई करके ग्राहकों को दिखाता है.
यूजर बोले- आने वाले समय में बढ़ने वाली है इस मशीन की डिमांड
इस वायरल वीडियो को इंस्टाग्राम प्लेटफॉर्म पर @offical_chatpata_food नाम के यूजर ने शेयर किया है. जिसके कैप्शन में लिखा है कि जहां फट जाए वहीं सील लो, दुनिया की सबसे छोटी सिलाई मशीन. वहीं इस वीडियो को अभी तक 5 मिलियन यूजर देख चुके हैं. एक यूजर ने लिखा है कि ये मशीन है या खिलौना, गजब की प्यारी सिलाई मशीन है. एक दूसरे यूजर ने लिखा है कि इसको देखकर ऐसा लगता है कि इसकी भारी डिमांड आने वाली है.