Watch: मजा लेने के चक्कर में शख्स के साथ बर्फ पर हो गया खेल, 100 मीटर तक गेंद की तरह लुढ़कता चला गया, देखें Video
Viral Video: सर्दी का मौसम चल रहा है. इस मौसम में बहुत से लोग हिट स्टेशन घुमने के लिए जाते हैं. जहां पर लोग बर्फबारी का लुफ्त उठाते नजर आते हैं. जहां का एक वीडियो सामने आया है. बर्फबारी के समय फिसल कर गिरा शख्स, हुआ बुरा हाल
Viral Video: सर्दी का मौसम चल रहा है. इस मौसम में बहुत से लोग हिट स्टेशन घुमने के लिए जाते हैं. जहां पर लोग बर्फबारी का लुफ्त उठाते नजर आते हैं. इस दौरान बहुत से लोग जहां एक दूसरे पर बर्फ का गोला फेक कर खेलते हैं तो वहीं बहुत से लोग एक दूसरे के साथ खेलते नजर आते हैं. एक वीडियो इसी दरमियान एक सामने आ रहा है. जिसमें एक शख्स गेंद की तरह लुढ़कता नजर आ रहा है.
कड़ाके की ठंड में बर्फबारी का आनंद ले रहे लोग
इस कढ़ाके की ठंड में लोग घर से निकलने से भी परहेज कर रहे हैं. लोग आग के साथ या तो बैठे नजर आ रहे हैं या फिर रजाई में छुपकर बैठना पसंद कर रहे हैं. जबकि बहुत से लोग इसी बीच पहाड़ों पर घूम रहे हैं. लोग बर्फबारी का आनंद ले रहे हैं. बर्फबारी में घूमते लोगों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स बर्फ पर खेल रहा है कि तभी अचानक वो गिरता है और फिर करीब 100 मीटर तक लगातार सरकते हुए लुढ़तका हुआ नजर आ रहा है. इस दौरान कई लोग बीच में भी देखे जा रहे है जो उस शख्स को बचाने के लिए गिरते नजर आ रहे हैं. उसको देख कर ऐसा लगता है जैसे उस शख्स के पीठ का व्ययाम हो गया हो.
यूजर बोले-खतरनाक हो सकता है इस तरह गिरना
इस वायरल वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @shabdvini नाम के यूजर ने शेयर किया गया है. वहीं इस वीडियो को 1 मिलियन यूजर देख चुके हैं वहीं इस वीडियो को देखकर बहुत से यूजर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है. एक यूजर ने लिखा है कि इसी तरह गिरना और घूमना लोग पसंद करते हैं वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा है यह खतरनाक हो सकता है. अगर सामने कोई पत्थर आ जाए.