Viral Video: मां से छुपकर देख रही थी मोबाइल, रंगे हाथों से पकड़े जाने पर हुआ...
Funny Video: आज के समय में बच्चे मोबाइल में ऐसे घुस जाते हैं कि उनको ये भी नहीं पता होता है कि कब क्या देख रहा हैं.
Funny Video: आज के समय में बच्चे मोबाइल में ऐसे घुस जाते हैं कि उनको ये भी नहीं पता होता है कि कब क्या देख रहा हैं वहां कौन आस पास मौजूद है. हालांकि इसी बीच कई मजेदार वीडियो भी सामने आती रहती है. जैसा कि इसमें देखा जा सकता है. एक लड़की रात में मां से छुपकर वीडियो देख रही होती है. जिसपर मां दिन में उससे ऐसे पुछती है कि सुनकर आपकी भी हंसी छुट जाएगी.
मां की बात सुनकर सहम गई बेटी
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बेटी मां से डरकर एक किनार खड़ी है वहीं मां उससे पूछ रही है कि वो तु रात को कौन सी फिल्म देखती है. जिसमें से आवाज भी नहीं है और पूरी-पूरी रात तुम ऐसी वीडियो में क्या पाती हो समझ नहीं आ रहा है. हद कर दी हो. ये बात सूचने ही बेटी सहमती नजर आती है.
यूजर बोले- आंटी आपकी बेटी बड़ी हो गई है
इस वायरल वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम से शेयर किया गया है. इस @betharkii नाम के एक यूजर ने कैप्शन के साथ लिखा है कि एह कौन सी मूवी है. वहीं इस वीडियो को 5 लाख से ज्यादा यूजर देख चुके हैं. एक यूजर ने लिखा है कि ये लड़की जो देख रही है वो मां भी जा रही है. वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा है कि मां आपकी बेटी अब बड़ी हो गई है. अब उसको फ्री छोड़ दीजिए.
Also Read
- Viral Video: फ्लाइट में एंट्री करते इस बच्चे ने सबका मन मोहा, वीडियो देख लोग बच्चे के हो जा रहे हैं फैन
- Watch: खतरानाक स्टंट करने के चक्कर में शख्स ने राह चलते सवारी को मारी टक्कर, देखें सिग्नेचर ब्रिज का खौफनाक Video
- कैब ड्राइवर और महिला के बीच 5 रुपये के लिए हुई जबरदस्त भिड़ंत, Viral Video देख चौंक रहे लोग