Viral Video: सोशल मीडिया का जमाना है कब क्या देखने को मिलता है कुछ पता नहीं होता और लोगों की कलाकारी ऐसी है जो कम होने के नाम नहीं लेती. अब इश वीडियो में देखिए किसी खुराफाती दिमाग के शख्स ने अपने स्कूटी में ही टॉयलेट सेट कर दिया. जिसका वीडियो देख हर कोई हैरान हैं.
इंग्लिश टॉयलेट को कर दिया सेट
देसी जुगाड़ तो आपने भी बहुत देखी होगी. कई बार तो आपने प्रयोग भी की होगी लेकिन कई बार ऐसी भी देखने को मिलता है जिसको देखने के बाद लोग अपना माथा पकड़ ले रहे हैं. साथ ही उस शख्स के इस इन नायाब कलाकारी को देखकर सोच में पड़ जा रहे हैं. जैसा कि वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि बाथरूम में एक स्कूटी नजर आ रही है. हालांकि स्कूटी का आधा हिस्सा ही नजर आ रहा है और बाकि के हिस्से की जगह इंग्लिश टॉयलेट सेट दिया गया है. यानी ये स्कूटी कहीं आ जा तो नहीं सकती है बस एक काम इसका है कि इसमें लगे एक्सीलेटर से पानी फ्लस किया जा सके.
यूजर बोले- दुनिया कहां पहुंची ये आदमी टॉयलेट पर ही अटका है
इस वायरल वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @david_01 नाम के एक यूजर ने शेयर किया है. जिसको अभी तक 8 मिलियन लोग देख चुके हैं. वहीं 8 लाख से ज्यादा यूजर इसको लाइक कर चुके हैं. इस वीडियो को देखकर बहुत से यूजर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं एक यूजर ने लिखा है दुनिया कहां से कहां पहुंच गई है. वहीं ये शख्स टॉयलेट में ही घुसा पड़ा है. एक दूसरे यूजर ने लिखा है कि इस शख्स को ही अपना आधा हिस्सा टॉयलेट बना देना चाहिए तभी जाकर इसका काम चलेगा.