'कमाल का ज्ञान...जनवरी को JUNGU तो फरवरी को MUN', जांच के दौरान टीचर द्वारा दिया गया जवाब जमकर हुआ वायरल

School Teacher Viral Video: सरकारी स्कूल की शिक्षा भगवान भरोसे हैं...वहां पढ़ाई नहीं होती है तो शिक्षक ढंग के नहीं होते हैं. कभी न कभी तो आपने भी इन शब्दों को सुना ही होगा. इस शब्दों को सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो बिल्कुल सच साबित करती है.

Purushottam Kumar

School Teacher Viral Video: सरकारी स्कूल की शिक्षा भगवान भरोसे हैं...वहां पढ़ाई नहीं होती है तो शिक्षक ढंग के नहीं होते हैं. कभी न कभी तो आपने भी इन शब्दों को सुना ही होगा. इस शब्दों को सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो बिल्कुल सच साबित करती है. दरअसल, सोशल मीडिया पर इन दिनों सरकारी स्कूल के शिक्षक का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखकर आप भी सोचने पर मजबूर हो जाएंगे.   

शिक्षका का वीडियो वायरल

सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @factszonee नामक आईडी से शेयर किया गया एक वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि स्कूल में इंस्पेक्शन करने आए शख्स ने टीचर से जब महीनों का स्पेलिंग पूछा गया तो जवाब सुनकर हर कोई दंग रह गया. दरअसल, महिला ने ब्लैक बोर्ड पर जनवरी को JUNGU तो वहीं, फरवरी को MUN और मार्च की स्पेलिंग MIJ बताई. 

सरकारी स्कूल की टीचर है महिला!

इस वीडियो में नजर आ रही महिला को लेकर यह दावा किया जा रहा है कि यह महिला सरकारी स्कूल की टीचर हैं और उनकी सैलरी करीब 55 हजार रुपए है. वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा गया है कि उत्तरी भारतीय राज्य में किसी एक सरकारी स्कूल में औचक निरीक्षण के दौरान कथित तौर पर 20 वर्ष से अधिक का अनुभव और 55,000 से अधिक का वेतन पाने वाली एक महिला शिक्षक हैं जो जनवरी की स्पेलिंग नहीं लिख सकी.
 


यूजर्स ने दी प्रतिक्रिया

इस वीडियो पर यूजर्स तरह तरह की प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं. खबर लिखा जाने कर इस वीडियो को 7 मिलियन से ज्यादा लोगों ने देखा है. इस वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा कि  सवाल ही गलत है उससे जुगनू की स्पेलिंग पूछोगे तो वो जनवरी की सही स्पेलिंग बताएगी. वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा कि हम प्राइवेट स्कूल के टीचर बच्चों के लिए अपना स्वास्थ्य, समय और सब कुछ सैक्रिफाइस करते हैं.