Viral Video Doppelganger: भारत में क्रिकेट का फैन हर कोई है. कोई क्रिकेट के भगवान सचिन का दिवाना है तो कोई भारतीय टीम के पूर्व कप्तान धोनी को अपना हीरो मानता है. इतना ही नहीं बहुत से लोग वर्तमान समय में तहलका मचाने वाले विराट कोहली की दिवानी तो कुछ ऐसे भी लोग हैं जो गब्बर यानी शिखर धवन के दिवाने हैं.
लेकिन सोचिए ऐसा मौका बहुत कम ही देखने के मिलता है जब चारों सुपर स्टार एक साथ नजर आएं. ऐसे मौके को हर कोई तलासता है. इसी का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें ये चारों स्टार के डॉपल गेंगर नजर आ रहे हैं.
लीग का बेसब्री से हो रहा इंतजार
इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल की शुरुआत बहुत जल्द ही होने वाली है. जिसमें क्रिकेट जगत के सभी बड़े सुरमा एक साथ नजर आने वाले हैं. इस टूर्नामेंट का सभी क्रिकेट प्रेमी बेसब्री से इंतजार करते हैं. इसी बीच क्रिकेट ग्राउंड से सचिन-धोनी-विराट और धवन के डॉपल गेंगर का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब धूम मचा रहा है. वायरल वीडियो में चारो खिलाड़ी एक-दूसरे से खेल को लेकर चर्चा करते नजर आ रहे हैं.
चेन्नई की टीशर्ट में नजर आए पचिन-MD
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @cricket.anaesthesia नाम के यूजर ने वीडियो शेयर किया है. जिसमें पचिन पेंडुलकर, MD शोनी, किरत कोहली और धिखर शवन नजर आ रहे हैं. जहां पचिन और MD चेन्नई की टीशर्ट में, किरत इंडियन टीम के टीशर्ट में जबकि धिखर पंजाब के ड्रेस में नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को अभी तक 2 मिलियन यूजर देख चुके हैं वहीं 4 लाख यूजर इस वीडियो को लाइक कर चुके हैं.