Trending Video Lucknow: पतझड़ की शुरुआत होते ही हर जगह बारिश की बूंदे भी गिरने शुरू हो गई हैं. इसी बीच बारिश की वजह से यूपी की राजधानी लखनऊ से हैरान कर देने वाली घटना सामने आ रही है. जहां विकास नगर इलाके के सेक्टर-4 में बारिश होने की वजह से सड़क धंस गई और करीब 20 फीट की खाई बन गई है. उसी दौरान एक कार वहां से गुजर रही थी सड़के के धसते हुई गड्डे में लटक गई. जिसका वीडियो सबको हैरान कर रहा है.
कार देख लोग हो गए हैरान
लखनऊ में सड़क पर हुए 20 फिट के गड्डे को देखकर सभी हैरान तो थे ही कि तभी अचानक वहां कार अटक गई. जिसको देखकर लोग चौंक गए. क्योंकि सभी को ऐसा लगा मानों कार का ड्रॉइवर गड्डे के पास जाकर स्टंट कर रहा है. लेकिन जब घटना की जानकारी लोगों को लगी तो तुंरत पुलिस को फोन करके जानकारी दी गई.
यूजर बोले-सरकार ने करा दिया एंटरटेंमेंट
इस वीडियो को सोशल मीडिया पर जमकर वायरल किया जा रहा है. इस वीडियो को एक्स पर @suraj_livee नाम के यूजर ने शेयर किया है. 'स्मार्ट सिटी लखनऊ, ऐसे नजारे के लिए धन्यवाद.' वहीं इस वीडियो को रिशेयर करते हुए @Gauraw2297 नाम के यूजर ने लिखा है कि बताइए उत्तर प्रदेश सरकार ने बीच सड़क पर ही एंटरटेनमेंट की व्यवस्था कर दी है. लेकिन फिर भी कुछ लोग इस पर सरकार की आलोचना कर रहे हैं.
बताइए बीच सड़क उत्तर प्रदेश सरकार ने एंटरटेनमेंट की व्यवस्था कर दी है, लेकिन कुछ लोग इस पर भी सरकार की आलोचना कर रहे हैं और भ्रष्टाचार बता रहे हैं. https://t.co/TmFvQo5MB4
— Gaurav Shyama Pandey (@Gauraw2297) March 3, 2024
पिछले साल भी हुई थी ऐसी घटना
इस तरह सड़क पर कार के लटकने का ये पहला मामला नहीं है. पिछले साल भी इसी तरह शाहजहांपुर में हैरान कर देने वाली घटना हुई थी. जहां एक निर्माणाधीन पुलिया से गुजर रही कार जब अचानक धंस गई. उस दौरान कार में सवाल लोगों को गंभीर चोटें भी आई थी. जबकि इस माध्यम से शासन-प्रशासन की जनता के प्रति लापरवाही भी सामने आई थी.