Viral Video: आज के समय में हर कोई फिल्मी हीरो की ही तरह अपने आप को समझने लगते है. कई बार तो उसी तरह से हरकत भी करने लग जाते हैं. लोगों को ऐसा लगता है मानों इसी तरह से वो लोगों के दिल अपनी एक अलग इमेज बना लेंगे. कुछ इसी तरह का वाक्या देखने को वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है. जिसमें एक लड़का पूरे कॉलेज के सामने अपनी क्रश को प्रपोज करता है. लेकिन लड़की मोये-मोये करते हुए चली जाती है.
लड़की मोये-मोये करते हुए चली गई
वैलेंटाइन वीक चल रहा है. इस समय लोग अपने प्रेमी-प्रेमिकाओं को अपने दिल की बात का इजहार कर रहे हैं. हालांकि इस बीच बहुतों का दिल जुड़ रहा है तो कइयों का टूट भी रहा है. जैसा कि इस वायरल वीडियो में देखने को मिल रहा है. एक लड़का पूरे कॉलेज के सामने दुनिया भर का तामझाम तैयार करता है. और फिर जाकर लड़की के सामने फूल लेकर प्रपोज करता है. पहले तो वो खूब डांस करता है तबतक लड़की देखते है. लेकिन कुछ देर बाद लड़का एक पोस्टर लड़की को दिखाता है. जिसके माध्यम से वो लड़की के सामने अपनी दिल की भावनाओं को जाहिर करता है. इसको देखने के बाद तुरंत लड़की उसको इग्नोर करके चली जाती है.
Bohot Bura Hua Bhai Ke Sath 🥹pic.twitter.com/uQxAIgYKra
— RVCJ Media (@RVCJ_FB) February 9, 2024
इस वायरल वीडियो को @@RVCJ_FB नाम के एक्स पेज से शेयर किया गया है. जिसको देखकर बहुत से यूजर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं.