Watch: देसी जुगाड़ से इस शख्स ने बनाई ऐसी झाडू, बिना हाथ लगाए ही सड़क को कर देती है साफ, देखें Video
Viral Video: आज के समय में कई तरह के नए-नए अविष्कार देखने को मिलते रहते हैं. जिसको देखकर बहुत से लोगों को प्रभावित होते हैं.
Viral Video: आज के समय में कई तरह के नए-नए अविष्कार देखने को मिलते रहते हैं. जिसको देखकर बहुत से लोगों को प्रभावित होते हैं तो बहुत से लोगों को निराश भी होते हैं. हालांकि देसी जुगाड़ भी किसी से कम नहीं है. गांव में बैठा हुआ कोई भी आदमी अपनी जरूरत के अनुसार कभी भी कोई न कोई अविष्कार कर देता है. जैसा कि इस वीडियो में देखने को मिल रहा है.
जुगाड़ सिस्टम में सेट कर दी झाडु
वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक जुगाड़ गाड़ी में पीछे गोल चक्कर लगा हुआ है. जिसमें चार झाडू बहुत सही तरीके से बंधे हुए हैं. जो गोलनुमा हैं. सबसे बड़ी बात ये ये सभी झाडू इंजन से सेट किए हुए हैं. गाली चलाने वाले व्यक्ति गाड़ी चलाते हुए इंजन को चालू करता है और झाडू गोल चक्कर लगाते हुए सड़क साफ करने लग जाती है.
यूजर बोले- ये तरीके बहुत यूनिक है
इस देसी जुगाड़ के वीडियो को इंस्टाग्राम पर @reels1viideo नाम के यूजर ने शेयर किया है. जिसको अभी तक 8 मिलियन लोग देख चुके हैं. वहीं बहुत से यूजर इस वीडियो को देखकर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है कि ये इस तरह के लोग भारत में ही मिल सकते हैं जो देसी जुगाड़ करें. वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा है कि अब लोगों को काम पर लगाने की बजाय यहीं देसी जुगाड़ काफी है. पूरी सड़क साफ हो जाएगी.