Viral Video: दुनिया भर में ठंड उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है. हर जगह आग और अलाव देखने को मिल जा रहे हैं. वहीं बहुत से लोग ठंड से बचने के लिए स्वेटर-जैकेट को अच्छे तरह से पहने भी नजर आ रहे हैं. जिससे उनको ठंड की अनुभूति कम से कम हो. इसी बीच एक शख्स की होशियारी भरी वीडियो सामने आई है. जिसमें वो अपने बच्ची को ठंड से बचाने के लिए गजब सा तरकीब लगाता है.
एक ही जैकेट में कई जैकेट को किया तैयार
इस ठंडी में हर माता-पिता अपने बच्चों को ठंड से बचाने के लिए सभी प्रकार की तरीके अपनाते हैं. इसी को लेकर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक पिता अपनी बच्ची को ठंड से बचाने के लिए इस तरीके से जैकेट पहना रहा है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि आदमी एक जैकेट में कई जैकेट को सिल कर तैयर कर दिया है. जिससे वो जैकेट बहुत लंबी हो गई है. साथ ही उसमें हाथ को बारी-बारी से पहने के लिए जगह भी दिया गया है. इस अनोखे तरीके से बने जैकेट को पहनकर बच्ची पूरी मोटी हो जा रही है.
No way! 😂😂pic.twitter.com/RG1FDkuR0Z
— Figen (@TheFigen_) January 15, 2024
यूजर बोले- ये आदमी बहुत ही जुगाड़ू है
इस वीडियो को एक्स पर @TheFigen नाम के यूजर ने शेयर किया है. जिसको देखकर बहुत से यूजर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है कि ये आदमी बहुत बुद्धिमान है. उसने ठंड से बचने का ये गजब का तरीका अपनाया है. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा है कि ऐसे जुगाड़ू का जुगाड़ कहीं और लगाना चाहिए.