Watch: भंडारे में खाना खा रहे इस शख्स ने कर दिया गजब का कारनामा, Video देखकर हर कोई हो रहा फैन
Viral Video: आम तौर पर ऐसा देखा जाता है कि लोग भंडारे में बड़े चाव के साथ खाना पसंद करते हैं. हालांकि कई बार ऐसा भी होता है कि भंडारे खाने के दौरान कोई न कोई आइटम खत्म भी जाता है तो लोग काफी देर तक इंतजार भी करते हैं.
Viral Video: आम तौर पर ऐसा देखा जाता है कि लोग भंडारे में बड़े चाव के साथ खाना पसंद करते हैं. हालांकि कई बार ऐसा भी होता है कि भंडारे खाने के दौरान कोई न कोई आइटम खत्म भी जाता है तो लोग काफी देर तक इंतजार भी करते हैं. लेकिन कई बार उनको इंतजार करने के बाद भी पूड़ी या सब्जी या फिर कोई मिठाई नहीं मिलती है. ऐसा ही कुछ इस भंडारे में देखने को मिल रहा है. जहां एक शख्स गजब का कारनामा कर देता है.
खाने को नहीं मिला रसगुल्ला तो कर दिया ऑर्डर
समय पूरी तरह से डिजिटल हो गया है, बस एक क्लिक करते ही सारा काम चुटकियों में हो जा रहा है. इसी तरह का एक अनोखा कारनामा देखने को मिल रहा है. एक शख्स भंडारा खाने के सड़क पर बैठा हुआ था कि तभी उसे पता चलता है कि भंडारे में मिल रहा रसगुल्ला खत्म हो चुका हैं यानी उसको अब खाने को रसगुल्ला नहीं मिलेगा. लेकिन वो शख्स आज के दौर से पूरी तरह से जागरूक था. उसने तुरंत जोमैटो से रसगुल्ला ऑर्डर किया और बैठे-बैठे आ जाने के बाद खाने के बाद उठा. शख्स की इस नवाबी को देखकर हर कोई हैरान रह गया.
यूजर बोले- नवाबी हो तो ऐसी
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इसकी वीडियो को शेयर किया गया है. जिसके कैप्शन में लिखा गया है कि डिजिटल इंडिया के फायदे. वहीं इस वीडियो को देखकर बहुत से यूजर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है कि भाई के इस अंदाज को देखकर हर कोई हैरान है. साथ ही स्वैग वाला आदमी है. वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा है कि आदमी की राजसी उसको सबसे यूनिक बनाती है. जैसा कि नजर भी आ रहा है.