Viral Video: वैसे तो सिनेमा हॉल में हर कोई फिल्म ही देखने के लिए जाते हैं. लेकिन कई बार वहां लोगों के बीच आपसी लड़ाई भी देखने को मिल जाती है. वो भी इस तरह की जिसको देखने के बाद लोग केवल मजा लेते हैं. कुछ इसी तरह का वाक्या इस बार वैलेंटाइन डे के दिन देखने को मिला.
लड़की बोली- दिल्ली की हूं
बहुत से कपल वैलेंटाइन डे को इंजॉय करने के लिए सिनेमा घरों में फिल्म देखने के लिए जाते हैं. इसी बार भी कुछ लोग एक थियेटर में गए. फिल्म के इंटरवल के दौरान दो लड़कियों की आपस में ही लड़ाई हो गई. लड़ाई ऐसी वैसे वाली नहीं बल्कि देख लेने वाली धमकी के साथ वाली. दोनों एक-दूसरे अंग्रेजी में गाली देती हैं. तो वहीं एक लड़की कहती है कि मैं दिल्ली से हूं देख लूंगी तुझे. दोनों के बीच बैठा एक लड़का ये देखकर उठकर जाने लगता है. वहीं पीछे बैठे कुछ लोग इस पूरी घटना को देखकर हंसते हुए नजर आ रहे हैं.
Kalesh b/w two girls Inside Movie Theater while watching jab we met on Valentine’s Day, Delhi pic.twitter.com/Qb0W4Z3cxJ
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) February 15, 2024
यूजर बोले - सिनेमा हॉल में फिल्म देखने नहीें बल्कि इंजॉव करते
इस वायरल हो रहे वीडियो को एक्स (ट्विटर) पर @gharkekalesh नाम के यूजर ने शेयर किया है. जिसको अभी तक 1 मिलियन से ज्याादा यूजर देख चुके हैं. वहीं बहुत से यूजर इसको देख कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है कि लोग अब हॉल में फिल्म देखने नहीं बल्कि लोगों की फिल्म देखने ही जाते हैं.